गंगा दशहरा आज,आस्था की डुबकी से मिलेगा सुख समृद्धि का वरदान,

SHARE:

 

बरेली। सभी पापों से मुक्त और मोक्ष प्राप्त करने का पर्व गंगा दशहरा आज मनाया जाएगा और आज ही जेष्ठ मास का आखरी बड़ा मंगल भी है। जिस कारण मां गंगा के साथ हनुमान जी सभी भक्तों पर सुख समृद्धि की बरसात करेंगे। इस दिन मां गंगा में आस्था की डुबकी लगाने का विशेष महत्व माना जाता है। धर्म शास्त्रों के अनुसार गंगा में 10 डुबकी अवश्य लगाना चाहिए। जिससे 10 प्रकार के पापों का समन हो सके। इस दिन दान पुण्य का अत्यधिक महत्व माना जाता है।

 

 

अगर राशि के अनुसार दान किया जाए तो ग्रह दोष से मुक्ति मिलती है और अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है। वैसे तो दशमी तिथि मध्यान्ह 1:07 तक रहेगी लेकिन उदया तिथि के अनुसार पूजा-पाठ पूरे दिन मान्य होगा शास्त्रों के अनुसार गंगा स्नान ब्रह्म मुहूर्त की बेला में ही करना चाहिए इसका सर्वाधिक महत्व होता है जो लोग किसी कारण बस गंगा जी में स्नान करने ना जा पाए बह घर में ही जल में गंगा जल मिला ले और गंगा जी का स्मरण करते हुए स्नान करें तो उन्हें भी गंगा स्नान के समान ही पुण्य मिलेगा।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!