दिल्ली जा रहे किसानों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,किसानों को पहलवानों के प्रदर्शन में होना था शामिल,

SHARE:

 

रामपुर – भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकेत के आह्वान पर किसानों से दिल्ली में जंतर मंतर पर जुटने का आह्वान किया गया था लेकिन किसानों को जनपद रामपुर पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया है। हिरासत में लिए गए सभी किसानों को रिजर्व पुलिस लाइन में भेज दिया गया है।

 

 

भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश महासचिव हसीब अहमद की अगुवाई में किसान अपनी यूनियन के सिविल लाइंस स्थित कार्यालय पर एकत्र हुए जहां से उनका कार्यक्रम दिल्ली स्थित जंतर-मंतर पर पहुंचने का था। लेकिन पुलिस को सारे इनपुट मिल रहे थे जिसका कारण यह हुआ कि किसानों को यूनियन के कार्यालय से ही गिरफ्तार कर लिया गया और उन्हें बस में भरकर रिजर्व पुलिस लाइन भेज दिया गया।

 

 

गौरतलब है की महिला पहलवान केंद्रीय मंत्री के खिलाफ दिल्ली स्थित जंतर मंतर पर काफी दिन से धरना दे रहीं हैं। महिला पहलवानों के समर्थन में उतरने का भारतीय किसान यूनियन ने ऐलान कर दिया था। जिसके बाद सरकार सक्रिय हो गई और प्रशासन ने किसानों के जंतर मंतर पर ना पहुंचने के लिए खास रणनीति तैयार की और इसी रणनीति के तहत लगभग 2 दर्जन से अधिक किसानों को पुलिस प्रशासन के द्वारा हिरासत में ले लिया गया है।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!