News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़राजनीतिशहर

शाही नगर पंचायत के अध्यक्ष बने वीरपाल मौर्या, एसडीएम ने दिलाई शपथ,

बरेली। शाही नगर पंचायत के अध्यक्ष के रूप में वीरपाल मौर्या को आज एसडीएम मीरगंज उदित पवार ने  शपथ दिलाई ।हालांकि यह वीरपाल मौर्या का यह पहला चुनाव था , जिसमें वीरपाल ने कांग्रेस  के उम्मीदवार को हराकर यह सीट जीती है। उपजिलाधिकारी मीरगंज ने नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष के रूप में वीरपाल मौर्या के साथ अन्य जीते हुए पार्षदों को भी शपथ दिलाई । वीरपाल के शपथ ग्रहण समारोह को देखने के लिए गांधी कॉलेज में बड़ी संख्या में स्थानियों के साथ भाजपा से जुड़े तमाम कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।

Advertisement

 

शाही में पहली बार खिला फूल

शाही नगर पंचायत मुस्लिम बाहुल्य इलाका है। यहां पहली बार भाजपा का नगर पंचायत अध्यक्ष होगा। आज से पहले भाजपा शाही नगर पंचायत में कमल नहीं खिला सकी थी। स्थानीय लोगों का इस संबंध में कहना है कि भाजपा को  वीरपाल को युवा होने के साथ यूपी सरकार के अच्छे विकास कार्य होने का फायदा मिला है पर शाही में तमाम विकास की संभावनाएं है। ऐसे में वीरपाल मौर्या पर जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का दबाव रहेगा।

 

 

Related posts

Bareilly News: जिला जेल में कैदी ने की आत्महत्या , मृतक उम्र कैद की काट रहा था सजा ,

newsvoxindia

  सोने के दामों में आई  तेजी, चांदी भी हुई मजबूत  , यह है  आज के भाव ,

newsvoxindia

आज सौभाग्य को बढ़ाएगा सौभाग्य योग -ऐसे करें शनिदेव की पूजा -अर्चना ,जानिए क्या कहते हैं सितारे,

newsvoxindia

Leave a Comment