उमेश पाल कांड अपडेट: अशरफ को लेकर प्रयागराज पुलिस बरेली से रवाना,

SHARE:

बरेली। माफिया अतीक के भाई अशरफ को लेकर प्रयागराज पुलिस कड़ी सुरक्षा के बीच बरेली से रवाना हो गई । अशरफ की अपने भाई अतीक के साथ प्रयागराज कोर्ट में उमेशपाल कांड में सुनवाई होना है। हालांकि पहले भी एक बार प्रयागराज पुलिस अशरफ को कोर्ट में पेश कराने को लेकर जिला जेल आ चुकी है लेकिन किसी कारणवश ऐसा संभव नहीं हो सका था। सुबह से मीडियाकर्मी जिला जेल पर डेरा जमाए हुए थे। इस उम्मीद के साथ अशरफ को लेकर प्रयागराज पुलिस लेकर जाएगी।

 

अतीक पहुंच रहा है साबरमती से प्रयागराज

प्रयागराज पुलिस उमेश पाल कांड में शामिल अतीक को अहमदाबाद के साबरमती जेल से लेकर प्रयागराज पहुंच रही है। बताया जा रहा है कि दोनों भाई एक ही समय में कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा । वही प्रयागराज पुलिस दोनों भाई के संबंध में कस्टडी रिमांड   के लिए कोर्ट में अर्जी देगी ताकि सच सामने आ सके।

खबर देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे,

 

 

अशरफ पर है उमेश पाल हत्याकांड में शामिल होने का शक

उमेश पाल की हत्या की साजिश जिला जेल  11 फरवरी को बनाई गई थी इस बात की आशंका सुरक्षा एजेंसिया कर चुकी है। माना भी यही जा रहा है कि बरेली जिला से अतीक और अशरफ से साजिश रचकर उमेश पाल की हत्या कराई थी।

 

 

अशरफ उमेश पाल के अपहरण के मामले में हो चुका है बरी

उमेश पाल के अपहरण मामले में कोर्ट अशरफ को दोष मुक्त कर चुकी है। अशरफ खुद कहा था कि विधायक रहा है तमाम लोग और उसके रिश्तेदार मिलने उससे आते है। उसकी मिलाई भी एलआईयू के सामने होती है ऐसे में वह कैसे किसी साजिश में शामिल हो सकता है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!