भगवान नरसिंह की शोभायात्रा का  जगह-जगह हुआ स्वागत,बरसाये गए फूल

SHARE:

 

बरेली। ब्रह्मपुरी से आज नरसिंह भगवान की शोभायात्रा निकली जो मलूकपुर चौराहा होते हुए बिहारीपुर ढाल वहाँ से कुतुबखाना,बड़ा बाजार होते हुए सीता राम कूँचा से गुज़र कर वापस नरसिंह मंदिर ब्रह्म पुरी पर संपन्न हुई, जिसका जगह-जगह लोगों से फ़ूलों रंग गुलाल तथा आरती करके भव्य स्वागत किया। उसके बाद मंदिर में स्वरूपों की आरती गुरु मुनेश्वर और मंदिर के पुजारी जी द्वारा उतारी गयी। रास्ते भर हुरियारों की टोली रथ के आगे आगे चलती रहीं और हर जगह उन पर रंग पड़ता रहा, पुलिस प्रशासन साथ साथ साए की तरह चलता रहा, कल राम बारात को बैल खीच रहे थे तो आज नरसिंह भगवान घोड़ों वाले रथ पर विराजमान थे।

 

 

संकरी गलियां उड़ता रंग पड़ते पानी की बौछारों के बीच शोभायात्रा अपने गंतव्य पर पहुंची। श्री रामलीला कमेटी के सभी पदाधिकारी मुस्तैदी से अपनी जिम्मेदारियां निभाते दिखे, रथ के ऊपर कमेटी अध्यक्ष सर्वेश रस्तोगी तथा युवा अध्यक्ष गौरव सक्सेना सबका मनोबल बढ़ा रहे थे।

 

प्रवक्ता विशाल मेहरोत्रा ने बताया कि आज लीला नहीं होगी कल गुरुवार को सायंकाल राम विवाह, राम वनवास और कैकई संबाद लीला का मंचन किया जाएगा। आज की शोभायात्रा में शामिल सदस्यों में अंशु सक्सेना, महेश पंडित, पंकज मिश्रा, राजू मिश्रा, राजकुमार गुप्ता, लवलीन कपूर, नवीन शर्मा, विवेक शर्मा, गौरव सक्सेना, पंडित सुरेश कटिहा, सत्येंद्र पांडेय, महिवाल रस्तोगी, नीरज रस्तोगी, पंडित विनोद शर्मा, अनमोल रस्तोगी, सुनील रस्तोगी, अजीत रस्तोगी, शिवम रस्तोगी, बंटी रस्तोगी, सचिन श्याम भारतीय, कौशिक टण्डन आदि शामिल रहे।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!