News Vox India
शहर

एडीएम सहित एसपी ग्रामीण ने  सुनी 45 शिकायतें , 6 का किया निस्तारण,

बहेड़ी। तहसील समाधान दिवस में एडीएम ऋतु पुनिया और एसपी ग्रामीण राज कुमार अग्रवाल ने फरियादियों की शिकयतें सुनी। इस दौरान कुल 45 शिकायते आईं जिनमे से 6 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया जबकि बाकी शिकायतों को निस्तारण के लिए संबंधित विभागों को सौंप दिया गया।

 

तहसील सभागार में आयोजित तहसील समाधान दिवस में राशन कार्ड न बनने और काम राशन मिलने, ज़मीनों पर अवैध कब्ज़ा करने की शिकायते प्रमुख रहीं। एडीएम ऋतु पूनिया ने कहा कि तहसील दिवस में आने वाली शिकायतों का सही व समय से निस्तारण किया जाए। इस मौके एसडीएम अजय कुमार उपाध्याय, सीओ तेजवीर सिंह, कोतवाल श्रवण कुमार, खंड विकास अधिकारी गरिमा सिंह, बाल विकास परियोजना अधिकारी रामगोपाल वर्मा, शेरगढ़ सीडीपीओ भानु प्रताप सिंह, दमखोदा प्रभारी माधुरी, पूर्ति निरीक्षक राजीव श्रीवास्तव, अधिशासी अधिकारी वीरेंद्र प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।

Related posts

चांदी ने पकड़ी रफ़्तार , सोना हुआ  सुस्त   , यह है आज के भाव। 

newsvoxindia

धन से लेकर दांपत्‍य सुख तक स्वास्तिक के लाभ जानें।

newsvoxindia

आज त्रयोदशी तिथि में करें भोलेनाथ की पूजा -होगी धनवर्षा ,जानिए क्या कहते हैं सितारे,

newsvoxindia

Leave a Comment