परमिशन नहीं मिलने के चलते मीरगंज की जगह दिल्ली के लिये उड़ा हेलीकॉप्टर,

SHARE:

भोजीपुरा के दोहना का हेलिकॉप्टर से बारात आने का मामला

Advertisement
,

बरेली। नवदंपति जोड़ों के लिए बरेली के भोजीपुरा से उड़ा हेलीकॉप्टर मीरगंज की जगह दिल्ली की उड़ान भरी। बताया जा रहा कि पुलिस से अनुमति नहीं मिलने के चलते हेलीकॉप्टर मीरगंज में नहीं उतर सका। बाद में बताया गया   कि दूल्हा दुल्हन के जोड़ों को दिल्ली में उतारा जाएगा , इसके बाद नव दंपति सड़क के रास्ते मीरगंज थाना स्थित हल्दी कलां अपने गांव पहुंच सकेंगे।

 

 

स्थानीय रिपोर्टर के मुताबिक गांव में हेलीकॉप्टर उतारने के लिए सभी तरह की परमिशन ली गई थी लेकिन हेलीकॉप्टर उतारने के लिए पुलिस ने परमिशन नहीं थी। हालांकि गांव में हेलीपैड बनाया गया था। ग्रामीण और परिजन हेलिकॉप्टर के आने का इंतजार करते रहे। बाद में इस बात की जानकारी दी गई हेलीकॉप्टर बरेली की जगह दिल्ली उतरेगा । यह सुनकर परिजन निराश हुए। अब परिजनों को दोनों जोड़ों के आने का इंतजार है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!