News Vox India
खेती किसानीशहर

जैविक खेती में बरेली के बढ़ते कदम , डीएम -सीडीओ ने देखी लहराती फसल ,

राजकुमार 

बरेली : फतेहगंज पश्चिमी के गांव खिरका जगतपुर काशीराम के सत्य पाल महाराज की जैविक खेती को देखने डीएम शिव कांत द्विवेदी व सीडीओ जग प्रवेश ने खेत पर पहुंचकर निरीक्षण किया।डीएम शिव कांत द्विवेदी ने जैविक कृषि कार्यक्रम के लिए फतेहगंज पश्चिमी विकास खंड के गांव जगतपुर काशीराम का भ्रमण किया डीएम ने सतपाल महाराज  के खेत का भ्रमण कर जैविक पद्धति से उगाई जा रही गेहूं ,सरसों गन्ना आदि फसलों का निरीक्षण किया साथ ही खेत पर स्थापित बर्मी कंपोस्ट यूनिट के साथ खेत पर लगे सोलर प्लांट का  भी निरीक्षण किया।साथ ही सत्य पाल महाराज से पूछा की सोलर प्लांट कितनी खेती के साथ कितने समय तक चलता है।जवाब में सत्य पाल ने बताया की पीछले आठ साल पहले लगवाया था आज तक काम कर रहा है, और पूरे खेल खेल में पानी आसानी से लग जाता है।
डीएम ने सरकार से जैविक खेती के निर्धारित मानक के अनुसार कृषि निवेश में बीजों का उपयोग करने की सलाह दी कहा कि इससे निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत जैविक खेती का प्रमाण पत्र प्राप्त हो जाएगा। और फसलों की कीमत ज्यादा मिलेगी कहा कि कार्यक्रम को बढ़ावा देने और जैविक उत्पाद के वितरण के लिए पूरे प्रयास किए जा रहे हैं।

सत्य पाल महाराज ने बताया की जिस की बीज कम्पनी से बीज खरीद की है उसी कम्पनी को फसल से उत्पन्न हुए बीज वापस करने पर कम्पनी उसी मूल्य पर वापस लेगी जिस पर बीज ग्रामीण को बेचा है।जिला कृषि अधिकारी डॉक्टर दीदार सिंह ने बताया की ग्राम खिरकां जगतपुर काशीराम में कई किसान छह हेक्टेयर जमीन में धान, गन्ना ,सब्जी ,गेहूं सरसों ,मसूर आदि फसलों की खेती जैविक पद्धति के आधार पर बिना रासायनिक उर्वरक एवं कीटनाशक के प्रयोग के हो रही है। इस दौरान दर्जनों ग्रामीण क्षेत्रों से आए और जैविक खेती करने को लेकर जानकारी हासिल की।इसी बीच गांव के ही रमेश कुमार ने बताया कि पिछले काफी समय से प्रधानमंत्री किसान निधि योजना की किस्त उसके खाते में नहीं आ रही है।

Related posts

पूरी शान-ओ-शौकत से निकाला जुलूस-ए-मोहम्मदी,

newsvoxindia

फतेहगंज पूर्वी में चारधाम को निकले पैदल यात्री का भव्य स्वागत

newsvoxindia

घर में घुसकर महिला के साथ युवकों ने की अश्लीलता

newsvoxindia

Leave a Comment