नेत्र चिकित्सक का शव अपने ही घर में खून से लथपथ मिला , परिवार ने जताई हत्या की आशंका 

SHARE:

प्रांजल गुप्ता ,

यूपी के पीलीभीत  में छुट्टी पर घर आए एक डॉक्टर का खून से लथपथ शव उसी के घर के अंदर मिला है। बताया जा रहा है डॉक्टर घर बनवाने के लिए छुट्टी पर आए हुए थे। शव को देखकर परिवार के लोगों ने पुलिस को मामले की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद से परिवार के लोग कुछ भी सही से बता नहीं पा रहे हैं। परिवार का कहना है कमरे की दीवार पर खून लगा हुआ था। परिवार देहरादून में ही रह रहा था।

घटना पीलीभीत जनपद के हजारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रामनगर गांव की है। यहां के रहने वाले 50 साल के सूर्य प्रकाश यादव देहरादून के आई हॉस्पिटल में डॉक्टर हैं। दो-तीन दिन पहले वो घर बनवाने के लिए छुट्टी पर अपने पैतृक गांव आए थे। बताया जा रहा है उनका परिवार  देहरादून में ही था। जब परिवार से उनकी बात नहीं हुई तो वो लोग पीलीभीत आ गए। तब उनको मामले की जानकारी हुई है। हालांकि परिजन डॉक्टर की हत्या किए जाने की आशंका जता रहे है। परिवार की माने तो जब वह घर पर आए तो कमरा बाहर से बंद था। जब उन्होंने अंदर जाकर देखा तो डॉक्टर का शव खून से लथपथ अवस्था में जमीन पर पड़ा था। दीवार पर भी खून के निशान पाए गए। पुलिस का दावा है युवक के सिर पर चोट का निशान है। घटना पर जानकारी देते हुए पीलीभीत के अपर पुलिस अधीक्षक पवित्र मोहन त्रिपाठी ने बताया युवक का बंद कमरे में खून से लथपथ शव मिला है। मामले की जांच की जा रही है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!