बदायूं पुलिस ने बरेली सहित कई जिलों से चोरी  की 14 मोटर साइकिलें  की बरामद ,

SHARE:

 

पंकज गुप्ता ,
बदायूं की थाना वजीरगंज पुलिस ने अंतर्जनपदीय वाहन चोर गैंग का खुलासा कर चार अभियुक्तों को बगरैन रोड कोल्ड स्टोर के पास से गिरफ्तार कर जेल भेजा है। मंगलवार को बदायूं के एसएसपी डॉक्टर ओपी सिंह ने पुलिस लाइन के सभागार में पत्रकारों से वार्ता कर बताया की ,बदायूं की वजीरगंज पुलिस के इंस्पेक्टर ने एक सूचना के आधार पर  वाहन चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को पकड़ा था।  उसी  के निशानदेही पर 4 लोग पकड़े गए हैं। 4 लोगों के पास से 14 मोटर साइकिलें बरामद हुई जो पूरी है तथा दो कटी हुई मोटर साइकिलें बरामद हुई। कुल 16 मोटर साइकिलें बरामद हुई है।

 

 

बरामद मोटर साइकिलें बदायूं दिल्ली बरेली से कनेक्ट है। इनका पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है। इन लोगों पर गैंगस्टर की भी कार्रवाई हो चुकी है। घटना खुलासे से और  इनके पकड़े जाने से जनपद में चोरी की घटनाओं में कमी आयेगी। यह गैंग मोटरसाइकिलों के तालों को तोड़ कर तथा मास्टर की और डुप्लीकेट चाबी से खोलते थे और मोटर  साइकिलें चुराते थे।और राजगीर और दूध वालों को तथा मोटरसाइकिलें काटने वाले कबाड़ी को बेच देते थे।  इस मामले में  मोटरसाइकिलें को काटने वाले एक व्यक्ति को  भी गिरफ्तार किया गया है। इसमें इन्वेस्टिगेशन करके आगे की कार्रवाई की जाएगी।  बता दें इन अभियुक्तों को बगरैन रोड निर्माणाधीन कोल्ड स्टोर के पास से गिरफ्तार किया गया है। इनके पास के एक अदद तमंचा  12 बोर 2  कारतूस भी बरामद हुए है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!