भाजपा नेता पर लगा जमीन पर कब्जा करने के प्रयास का आरोप , 2 गिरफ्तार 

SHARE:

बरेली : फरीदपुर थाना क्षेत्र में  एक  भाजपा नेता पर दबंगई के बल पर जमीन पर कब्जा करने के प्रयास का आरोप लगा है।  बताया जा रहा है कि बीते सोमवार को दबंग भाजपा नेता अपने कई साथियों के साथ जमीन पर कब्ज़ा करने के लिए बुल्डोजर लेकर पहुंच गया।  लेकिन जब तक प्रयास करता तब तक उसे पुलिस द्वारा रोक दिया गया।  चर्चा इस बात की भी है कि दबंगों ने मजदूर के परिवार को  डरने के मकसद से उसके घर के सामने फायरिंग भी  की ।  पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर भाजपा नेता सहित उसके 20 अज्ञात साथियों पर मुकदमा दर्जकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
फरीदपुर थाना क्षेत्र में सीता राम  के प्लॉट पर कब्ज़ा करने के नियत से भाजपा नेता प्रदीप यादव और उसके पिता सहित अज्ञात 20 लोगों ने गरीब के घर पर बुलडोजर चलाने का आरोप लगा है ।  पीड़ित के मुताबिक जब  उसके परिवार ने  विरोध किया तो उसके घर के सामने फायरिंग करने करने के घर में मौजूद बेटी के साथ छेड़छाड़ कर डाली। पीड़ित के मुताबिक जमीन पर भाजपा नेता कब्ज़ा करना चाहता है जिसका कोर्ट में विवाद भी चल रहा है।  पीड़ित के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष प्रदीप यादव अपने कई साथियों के साथ उसके घर पहुंचे और उन्होंने  अपने साथियों की मदद से पूरे परिवार को लाठी डंडो से मारा।  मारपीट के दौरान उसकी झोपडी भी बुल्डोजर से ध्वस्त कर दी।
सीता राम  के मुताबिक उसने शाहजहांपुर के कटरा से आकर वर्ष 2007 में  फरीदपुर में जगह खरीदी थी। लेकिन दबंग उसे फरीदपुर से भगाना चाहते है।  एसपी ग्रामीण के मुताबिक दो पक्षों के बीच जमीन का विवाद कोर्ट में  चल रहा है। जिसका फैसला आना बाकी है। इसमें एक पक्ष जिसके प्रदीप यादव ने बुल्डोजर ले जाकर जमीन पर कब्ज़ा करने का प्रयास किया था, साथ ही दूसरे पक्ष की एक दीवार भी गिरा दी थी। पुलिस ने जेसीवी मशीन को कब्जे में लेने के साथ साथ ही दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है। वादी की शिकायत पर उचित धाराओं में मुकदमा भी दर्ज किया गया है।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!