पीलीभीत में सड़क हादसे में दो मासूमों  सहित चार की मौत , जानें यह खबर 

SHARE:

प्रांजल गुप्ता ,

यूपी के पीलीभीत जनपद के बरखेड़ा थाना क्षेत्र में आज बड़ा सड़क हादसा हो गया जिसमें दो मासूम बच्चियों के सहित उनके माता पिता की मौत हो गई। सूचना  पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।  पुलिस के मुताबिक बाइक सवार दंपत्ति को पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया। जिसमें चार लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में एक महिला एक पुरुष व दो छोटे बच्चे  शामिल हैं।

पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को पकड़ने के साथ ट्रक को अपने कब्जे  में लिया है ।  प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि   एक बाइक पर एक दंपती व दो छोटे बच्चे पीलीभीत से बरखेड़ा की ओर जा रहे थे। तभी पीछे से आए एक ट्रक ने उन्हें टक्कर मारी टक्कर लगते ही चारों लोग सड़क पर गिर गए। और ट्रक उनको रौंदता हुआ आगे चला गया।  लोगों ने आरोपी ड्राइवर को दौड़ाकर पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया है। मामले में पुलिस ने पहुंचकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेजा है।
एएसपी पवित्र मोहन ने बताया कि  बरखेड़ा थाना क्षेत्र में एक ट्रक ने पीछे से बाइक सवारों को टक्कर मार दी , जिसमें दो बच्चियों के सहित उनके माता पिता की मौत हुई है।  पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार करने के साथ शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!