योगी के बोल “इस चौराहे अपराध किया तो अगले चौराहे हो जाओगे ढेर”

SHARE:

उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर के वीएसएसडी कॉलेज ग्राउंड में आयोजित प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 388 करोड़ रुपए की 272 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कानपुर में पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को घर की चाभी सौंपी। उन्होंने स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को भी प्रमाण पत्र दिए। अपने सम्बोधन के दौरान सीएम ने अपराधियों को कड़ा संदेश दिया। उन्होंने कहा कि अब कोई अपराधी बहन बेटी को नहीं छेड़ पाएगा। अगर कोई अपराधी चौराहे पर बहन-बेटी को छेड़ेगा तो वह सीसीटीवी में कैद हो जाएगा। अगर किसी ने एक चौराहे पर शरारत की या डकैती डाली तो अगले चौराहे पर भागने से पहले ही वो सारी तस्वीरें कैद हो जाएंगी और अगले चौराहे तक पहुंचने से पहले पुलिस उसको ढेर कर चुकी होगी। अब कोई भी सुरक्षा में सेंध लगाने का दुस्साहस नही कर पायेगा।

 

 

अपने सम्बोधन के दौरान मुख्यमंत्री आगे कहते हैं कि कानपुर के सीसामऊ नाला से कभी 14 करोड़ लीटर सीवर का पानी मां गंगा में उड़ेला जाता था, आज उसे पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। उस सीवर प्वॉइंट को सेल्फी प्वॉइंट में बदलकर हमने मां गंगा की निर्मलता को आगे बढ़ाने का कार्य किया। सीएम ने कहा कि कानपुर के निवेशक भी प्रदेश में कही भी निवेश करें निजी निवेशक आगे आते हैं तो तेजी से विकास होगा जो यूपी में निवेश कर रहा है उसे सुरक्षा और व्यवस्था दे रहे हैं। मुख्यमंत्री ने बताया कि कानपुर में 25 हजार लोगों को आवास योजना का लाभ मिला। स्ट्रीट वेंडर को ब्याज फ्री लोन मिल रहा है। कानपुर में 77 हजार लोगों को लाभ मिला है। सीएम योगी ने कहा कि कानपुर उत्तर भारत के मैनचेस्टर के रूप में विख्यात था लेकिन 70-80 के दशक में लोगों की नजर लगी और शहर अव्यवस्था का शिकार हो गया।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!