News Vox India
मनोरंजनयूपी टॉप न्यूज़राजनीति

हेट स्पीच के सभी मामलों में हो कार्रवाई : रजा मुराद,

मुजस्सिम खान

Advertisement

रामपुर । सपा के वरिष्ठ नेता एवं रामपुर से शहर विधायक आजम खान को हेट स्पीच मामले में अदालत से 3 साल की सजा मिल चुकी है जिसके बाद उनकी विधानसभा सदस्यता भी रद्द हो गई है । इसी को लेकर अपने गृह जनपद रामपुर पहुंचे फिल्म अभिनेता रजा मुराद ने मीडिया से मुखातिब होकर कहा कि कानून ने अपना काम किया है लेकिन सजा का यह पैमाना सबके लिए ही बराबर होना चाहिए।

 

रामपुर फिल्म अभिनेता रजा मुराद का गृह जनपद है और वह मुंबई से फुर्सत मिलने के बाद अक्सर यहां पर आते जाते रहते हैं यही नहीं उनका यहां के स्थानीय लोगों से भी खासा जुड़ाव है। फिल्म अभिनेता रजा मुराद रामपुर पहुंचे जहां पर उन्होंने मीडिया से मुखातिब होकर आजम खान पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि अदालती मसला है कानून ने अपना काम किया है मैंने तो सुनी नहीं कौन सी स्पीच दी है उन्होंने लेकिन उनके अलावा काफी लोग इस तरह की स्पीच देते रहते हैं जिसके चलते माहौल खराब हो हो रहा है कानून सबके लिए बराबर है और जिस तरह से आजम खान को सजा मिली है वैसे ही और लोगों को भी ऐसे मामलों में सजा मिलने का पैमाना एक जैसा होना चाहिए। रजा मुराद ने आजम खान के 10 बार विधायक होने की  जमकर तारीफ की उनका कहना था कि पूरे देश के  कोई ही  ऐसा शख्स होगा जो इतनी बार विधायक बना होगा।

 

Related posts

गुरु जी के सामने मेयर पद की परीक्षा ,कांग्रेस ने केबी त्रिपाठी को बनाया अपना प्रत्याशी,

newsvoxindia

अशरफ बरेली जिला जेल में फिर होगा शिफ्ट,

newsvoxindia

Rampur news: अनियंत्रित इनोवा कार हाइटेंशन पोल से टकराई 6 की मौत , 3 की हालत नाजुक

newsvoxindia

Leave a Comment