पत्नी को  गुजारा भत्ता न देने पर न्यायालय ने जारी किया रिकवरी वारंट

SHARE:

 

पुलिस ने थाने में जमा कराया 11 माह का भत्ता,

शीशगढ़ । न्यायालय के आदेश की अवहेलना कर अपनी पत्नी को गुजारा भत्ता न देने पर न्यायालय द्वारा रिकवरी/ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था पुलिस ने आरोपी युवक को आज गिरफ्तार कर लिया आरोपी से 44हजार रुपये गुजारे भत्ते की रकम जमा कराने के बाद ही थाने से रिहा किया गया।
बता दे कि शीशगढ़ निवासी श्रीमती फराह नूरी की शादी शीशगढ़ के ही तहजीब अहमद के साथ हुई थी लेकिन पति पत्नी में अनबन होने से बौखलाये पति ने दूसरी शादी रचा ली थी पत्नी फराह ने गुजारा भत्ता दिए जाने हेतु न्यायालय में वाद दायर कर दिया था। न्यायालय ने पत्नी के गुजारे के लिये 4हजार रुपया प्रति माह भत्ता दिये जाने का आदेश पारित किया था लेकिन  पति ने न्यायालय के आदेश की अवहेलना करके गुजारा भत्ता जमा नही किया पत्नी ने फिर न्यायालय का दरवाजा खटखटाया तो न्यायालय ने रिकवरी /गिरफ्तारी वारंट जारी करके थाना शीशगढ़ को भेज दिया।

 

पुलिस ने आज आरोपी तहजीब को गिरफ्तार कर लिया जेल जाने के भय से तहजीब को 11 माह का गुजारा भत्ता 44हजार रुपये एक मुश्त थाने में जमा करना पड़ा तब पुलिस ने आरोपी की थाने से रिहा किया यह बात आज कस्बे में चर्चा का विषय बनी रही ।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!