सपा कार्यालय पर शोक सभा का आयोजन , 

SHARE:

बरेली :  समाजवादी पार्टी कार्यालय पर पार्टी संस्थापक व पूर्व मुख्यमंत्री  मुलायम सिंह यादव  के  निधन  से दुखी सपाइयों ने   एक शोक सभा का आयोजन किया गया , जिसमें सभी ने मौन रखकर एवं  नेता जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नेताजी को श्रद्धांजलि अर्पित की।  इस मौके पर वरिष्ठ समाजवादी नेताओं ने  मुलायम सिंह यादव  द्वारा किए हुए देश हित एवं प्रदेश की जनता के किसानों नौजवानों के हित में किए हुए कार्यों पर चर्चा की।  इस मौके पर निवर्तमान जिला अध्यक्ष शिवचरण कश्यप निवर्तमान महानगर अध्यक्ष शमीम खाँ सुल्तानी भगवत शरण गंगवार सहजिल इस्लाम विजय पाल सिंह डॉ आईएस तोमर योगेश यादव प्रो जाहिद खान कदीर अहमद जफर बेग प्रमोद यादव रविन्दर यादव अनीस बेग मनोहर पटेल आदेश यादव संजीव यादव ओमपाल यादव द्रोण कश्यप मोहित भारद्वाज सुजा खान संजीव सक्सेना रविंद्र श्रीवास्तव भारती चौहान तनवीर उल इस्लाम नीरज तिवारीगोविंद सैनी सनी मिर्जा मोहम्मद वसीम वकार खान अनुज आनंद हैदर अली अनमोल तिवारी गजेंद्र पटेल जितेंद्र श्रीवास्तव सोनू कश्यप विक्की कश्यप मयंक शुक्ला मोंटी आदि लोग मौजूद रहे ।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!