News Vox India
शहर

आला हज़रत ने समाज में फैली हर बुराई को जड़ से मिटाने की कोशिश की :मुफ्ती फारुकी

 

बरेली । दरगाह आला हजरत की मरकजी दारुल इफ्ता के वरिष्ठ मुफ्ती अब्दुर्रहीम नश्तर फारुकी ने बताया आला हज़रत ने समाज में फैली हर बुराई को जड़ से मिटाने की कोशिश की, चाहे वह मज़हब से जुड़ी हो या समाज से! उन्होंने मुल्क की खानकाहों में पैदा शुदा खराबियों की भी इस्लाह फ़रमार्ई, कुछ नाम के सूफियों ने लोगों से खुद को सजदा कराना शुरू कर दिया था, इसी तरह कुछ सूफियों ने अपने यहाँ औरतों से हाथ पाँव दबवाना शुरू कर दिया था ।

 

कुछ ने तो बड़े बड़े बाल बढ़ा कर, दस दस अंगूठियाँ पहन कर शरीअत और तरीक़त में फर्क़ बताकर आम लोगों को गुमराह करना शुरू दिया था। जिसका आला हज़रत ने सख्त रद्द किया और उसे नाजायज़ व हराम बताया, जिसकी वजह से इन नाम के सूफियों और खानकाह वालों ने आला हज़रत से दुश्मनी शुरू कर दी और उन्हें भला बुरा कहना शुरू कर दिया, दर अस्ल आला हज़रत समाज में फैली हर बुराई को समाज से दूर कर देना चाहते थे लेकिन कुछ लोगों का कारोबार ही इन बुराईयों से चलता थे इस लिए ऐसे लोग आला हज़रत से खार खाते थे, मगर आला हज़रत इमाम अहमद रज़ा को अल्लाह ने वो हिम्मत व जुर्रत आता फ़रमाई थी कि हक़ बात कहने में कभी किसी अपने बेगाने और बड़े छोटे की परवाह नहीं की। शरीयत ए मुस्तफा को हर पल बचाने की कोशिश की।

Related posts

बरेली की दोनों लोकसभा सीटों के लिए भाजपा ने चुनाव कार्यालय खोले , संतोष -धर्मेंद्र कश्यप के नाम की घोषणा बाकी

newsvoxindia

टॉप ब्रेकिंग बरेली : बहेड़ी में गोली लगा युवक का मिला शव ,

newsvoxindia

Today’s rashifal :सभी कष्टों से छुटकारा पाने के लिए आज हनुमान जी को चढ़ाएं सिंदूरी चोला, बंदरों को खिलाएं गुड़- चना ,जानिए क्या कहते हैं सितारे

newsvoxindia

Leave a Comment