News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़राजनीतिशहर

राजभर के कई नजदीकियों ने सुभासपा को छोड़ा , बनाई अपनी नई पार्टी 

 सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी  के बैनर तले कई दिग्गज चुनाव ,

 

मऊ : लोकसभा चुनाव में अभी काफी समय बचा हुआ है लेकिन अभी से तेजी से राजनीतिक समीकरण बनने एवं बिगड़ने का सिलसिला शुरू हो चुका है।  इस कड़ी में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर की मुश्किलें कम नहीं हो रहीं है । सुभासपा के कार्यकर्ता इस्तीफा देकर सुभासपा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महेंद्र राजभर की नई पार्टी से जुड़ रहें हैं । मऊ जनपद में  आज लगभग 50 से ज्यादे कार्यकर्ताओं ने सुभासपा से इस्तीफा दे दिया।  इस्तीफा देने वालों में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रदेश महासचिव रामाशीष राजभर  ने भी पार्टी इस्तीफा दे दिया है  ,  महेंद्र राजभर की रजिस्टर्ड होने जा रही सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी को ज्वाइन कर ओम प्रकाश राजभर से हिसाब मांगते हुए नजर आएंगे।

 

इस मौके पर सुभासपा के  पूर्व प्रदेश महासचिव रामाशीष राजभर ने कहा कि जिस उद्देश्य से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की स्थापना हुई थी उस उद्देश्य से सुभासपा भटक गई है । जिस गरीब , पिछड़ी , दलितों की लड़ाई लड़ने के लिए यह पार्टी बनाई गई थी। पार्टी उस उद्देश्य से भटक कर परिवारवाद में उलझ कर रह गयी है । पूर्व विधान सभा प्रभारी बृजेश राजभर ने कहा  कि सुभासपा की नीतियों से छुब्द होकर वह  आज सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी  को छोड़ रहे है  । जब किसी उच्च पद की बारी आती है तो ओम प्रकाश राजभर ने अपने दामाद , भाई , लड़के , और अपने रिश्तेदार को उच्च पद पर बैठाया । और तो और जब विधान सभा की टिकट की बारी आई तो अपने लड़के और भाई को ही टिकट दे कर विधान सभा में भेज ।

Related posts

छेड़छाड़ की दो घटनाओं में शीशगढ़ पुलिस ने लिखा मुकदमा 

newsvoxindia

अखंड भारत गौरव ट्रस्ट  धूमधाम से मनाएगा फाग महोत्सव

newsvoxindia

मुरादाबाद में योग दिवस की धूम , आरएसएस ने 69 स्थानों पर योग दिवस का आयोजन किया।

newsvoxindia

Leave a Comment