देहरादून के मालदेवता क्षेत्र में नदी का जलस्तर बढ़ने से फंसे 05 युवक, SDRF की तत्परता से बची जान

SHARE:

स्वरूप पूरी

देहरादून । देर रात सिटी कंट्रोल रूम द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि केसरवाला, मालदेवता पुलिस चौकी क्षेत्र में 05 युवक नदी का जलस्तर बढ़ने से नदी के बीच बने टापू में फंस गए है।

घटना की जानकारी मिलते ही SDRF रेस्क्यू टीम त्वरित कार्यवाही हेतु मोके पर पहुँची। घटनास्थल पर 05 युवक जो कि पिकनिक मनाने आये हुए थे, नदी के किनारे बैठे हुए थे। अचानक नदी का जलस्तर बढ़ने से वे सब वही पर फंस गए, नदी को स्वयं पार करना भी उनके लिए संभव नही था।

 

घटना का देखिये यह वीडियो,

 

SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा आरक्षी सुशील कुमार के नेतृत्व में रेस्क्यू कार्य आरम्भ किया गया। सर्वप्रथम एक रोप को नदी के इस छोर से उस छोर पर बांधा गया तथा लाइफ जैकेट को युवकों तक पहुँचाया गया।

SDRF टीम द्वारा कड़ी मशक्कत व अत्यधिक साहस का परिचय देते हुए 05 युवकों को सकुशल किनारे निकाल लिया गया।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!