लाखों रुपये के संपत्ति के मालिक नशेड़ी युवक की हुई मौत, पुलिस जांच में जुटी,

SHARE:

फतेहगंज पश्चिमी। लाखो की संपत्ति के मालिक नशेड़ी युवक की मौत हो गयी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम को भेजा है।लाखो की सम्प्पति बेचकर नशे में  मस्त रहने वाले युवक की मौत के बाद उसके पास कफन तक के लिए पैसे नही निकले।मोहल्ले के कई लोगो ने चन्दा करके उसके कफन की व्यवस्था की है।कस्बा के मोहल्ला ठाकुरद्वारा निवासी सोनू मौर्य (35) की नशे की लत में शुक्रवार को मौत हो गयी।पुलिस ने उसके शव  को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।सोनू मौर्य की कस्बा के मोहल्ला वसन्त विहार और ठाकुर द्वारा में लाखो की आवसीय जमीन थी।लेकिन उसको नसे की लत ऐसी लगी वह लाखो को सम्प्पति धीरे धीरे वेचकर नशे में पी गया।

 

 

पिछले बर्ष उसने ठाकुर द्वारा में मौजूद मकान को चौदह लाख में बेचा था।एक साल के अंदर सभी रुपये नशे में उड़ा दिए। काफी समय से नशा पूरी डोज नही मिलने से बीमार हो गया था। ठाकुर द्वारा के बिके मकान में ही रह रहा था।बीमारी के अभाव में उसकी शुक्रवार को मौत हो गयी।किसी की सूचना पर पहुँची पुलिस ने पंचनामा भरकर उसके शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया।चार भाइयों में दो की पहले ही मौत हो गयी है। सभी ने नशे में सम्प्पति बेच दी है।एक भाई जीवित है।लेकिन उसका कोई पता नही है।मौत के बाद उसकी तलाशी लेने पर उसकी जेब मे कफन तक को पैसे नही निकले।कस्बा के राज राजपुत,संजीव सक्सेना,कल्लू कश्यप,सोनू कश्यप आदि ने मिलकर कफन की व्यवस्था की है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!