जामा मस्जिद पर पोस्टर चस्पा करने वाला युवक पुलिस  हिरासत में , जुर्म कबूल किया ,

SHARE:

 

बरेली :  किला थाना क्षेत्र की प्रसिद्ध मस्जिद जामा मस्जिद को बम से उड़ाने धमकी देने वाले युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया  है। युवक ने  बीते दिन जामा मस्जिद के इमाम मुफ्ती से नाराज होकर मस्जिद की दीवार पर धमकी भरा पत्र चस्पा किया था।पत्र को लेकर क्षेत्र के लोगों ने नाराजगी भी व्यक्त की थी।  बाद में जामा मस्जिद के प्रबंधक द्वारा किला थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया था।  पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मस्जिद की सुरक्षा बड़ा दी थी साथ ही स्थाई तौर पर एक पुलिस की पिकेट भी तैनात कर दी थी।  हालांकि अंदाजा पहले से लगा लिया गया था यह हरकत किसी स्थानीय की है।  बताया यह जा रहा है कि युवक इमाम मुफ्ती खुर्शीद आलम द्वारा ईद मिलादुन्नबी पर निकलने वाले जुलूस में डीजे न बजाने को लेकर नाराज था।

 

 

 

 

एसएसपी मीडिया सेल से मिली जानकारी के मुताबिक  07 सितंबर को सुबह 6:00 बजे थाना किला की जामा मस्जिद की दीवार पर धमकी भरा पर्चा चिपका पाया गया था जिसमें मस्जिद को बम से उड़ाने एवं मस्जिद के इमाम मुफ्ती खुर्शीद आलम को गोली से उड़ाने की बात लिखी गई थी l प्रकरण के सम्बन्ध में थाना किला पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर  कार्यवाही करते हुए मो0 समद पुत्र नसीम अहमद निवासी किला जामा मस्जिद उम्र लगभग 25 वर्ष को पुलिस हिरासत में लिया गया। मो0 समद  ने स्थानीय सम्मानित व्यक्तियों के सामने स्वीकार किया गया कि पर्चा उनके द्वारा लगाया गया था । इमाम मुफ्ती खुर्शीद आलम द्वारा ईद मिलादुन्नबी पर निकलने वाले जुलूस में डीजे न बजाने की हिदायत दी गयी थी, इसी बात से नाराजगी के कारण उनके द्वारा यह धमकी भरा पर्चा चिपकाया गया था । प्रकरण में पुलिस  अग्रिम विधिक कार्यवाही कर रही  रही है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!