अग्निशमन विभाग ने होटल, मॉल, अस्पताल सहित व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स को किया चेक ,कमी पाने पर नोटिस जारी किये ,

SHARE:

 बरेली :  लखनऊ के लेवाना होटल में हुए अग्निकांड में 4 लोगों की मौत के साथ कई  लोग झुलस जाने का मामला प्रकाश में आया था । इस घटना के बाद से  सीएम योगी आदित्यनाथ ने बेहद सख्त रुख अपनाया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने होटलों अस्पतालों और बहुमंजिला इमारतों में फायर सिस्टम को जांचने का निर्देश दिया है। सीएम के आदेश पर यूपी के सभी जिलों में पुलिस एवं अग्निशमन विभाग की ओर से होटलों और अस्पतालों को चेक किया जा रहा है।

इस कड़ी में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  के निर्देशन में  बरेली में स्थित होटल, मॉल, अस्पताल, स्कूल, औद्योगिक संयंत्र, आवासीय मल्टीस्टोरी अपार्टमेंन्ट एवं अन्य बड़े व्यवसायिक कॉम्पलैक्स आदि प्रतिष्ठानों में अग्निशमन सुरक्षा के दृष्टिगत अग्निशमन केन्द्रों के प्रभारियों द्वारा आँवला ,मीरगंज, नबाबगंज , फरीदपुर ,बहेड़ी, परसाखेड़ा तथा अग्निशमन केन्द्र सिविल लाईन बरेली के क्षेत्रान्तर्गत अग्निशमन की कुल 09 टीमें गठित कर अग्निसुरक्षा एवं जीवन  के दृष्टिकोण से अग्निशमन के मानकों के अनुसार भवनों की अग्निशमन व्यवस्था को चेक करते हुये कार्यशील व गैर कार्यशील के सम्बन्ध में संघन अभियान चलाकर फायर ऑडिट किया गया, जिसमें शहर क्षेत्र बरेली के स्टेशन रोड पर संचालित होटलों की अग्नि सुरक्षा व्यवस्था की चेकिंग टीम में चन्द्र मोहन शर्मा, मुख्य अग्निशमन अधिकारी, संजीव कुमार अग्निशमन अधिकारी , कृष्ण कुमार बंसल, अग्निशमन द्वितीय अधिकारी शामिल रहें। संचालित संस्थानों पर व्यवस्था अपूर्ण पाये जाने पर नोटिस जारी करने के साथ आवश्यक दिशा निर्देश  भी दिये गये ।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!