News Vox India
नेशनल

4 करोड़ की अफीम के साथ पूर्व प्रधान गिरफ्तार,

 

कमलेश शर्मा 

यूपी के शाहजहांपुर में कटरा थाना पुलिस ने 4 किलोग्राम अफीम के साथ पूर्व प्रधान को गिरफ्तार किया है। पूर्व प्रधान अफीम की तस्करी कर पंजाब में सप्लाई का काम करता था। गिरफ्तार किए गए तस्कर प्रधान के पास से बरामद अफीम की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 4 करोड़ रुपए आंकी गई है।

शाहजहांपुर की कटरा थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सिउरा मोड़ के पास चेकिंग के दौरान कटरा थाना क्षेत्र के ग्राम र सेवन निवासी रामलड़ैते जो कि पूर्व में प्रधान भी रह चुका है उसे 4 किलोग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया। प्रधान के पास से बरामद की गई अफीम की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 4 करोड रुपए आंकी गई है। पुलिस के मुताबिक पूछताछ के दौरान पूर्व प्रधान ने बताया कि वह पास पड़ोस के अफीम की खेती करने वाले किसानों से सस्ते दामों पर अफीम खरीद कर पंजाब में सप्लाई का काम करता था। पुलिस द्वारा पकड़ी गई अफीम भी वह पंजाब सप्लाई करने के लिए निकला था ।इसी दौरान कटरा थाना प्रभारी धर्मेंद्र गुप्ता ने पुलिस टीम के साथ उसे धर दबोचा।

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजीव बाजपेई ने  बताया कि एक अभियुक्त को चार किलोग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया गया है।  पुलिस ने अभियुक्त के ऊपर एनडीपीएस एक्ट के साथ अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Related posts

सोशल मीडिया पर पंडित धीरेंद्र शास्त्री को जान से मारने की मिली धमकी, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा,

newsvoxindia

 स्वस्थ्य भारत होने के लिए आंगनबाड़ी केन्द्रों को सशक्त होना पड़ेगा: डीएम बरेली 

newsvoxindia

रक्तदान से बढ़कर समाज में कोई सेवा नहीं – मेहताब सिद्दीक़ी

newsvoxindia

Leave a Comment