साहब मैं जिन्दा हूँ अधिकारियों ने मुझे जिंदा ही मार डाला , 

SHARE:

ग्रामविकास अधिकारी ने जिंदा किसान को मृत दिखाया ,सीडीओ ने किया सस्पेंड ,
Advertisement

 

कमलेश शर्मा ,

शाहजहांपुर  में रहने वाले ओमप्रकाश को जीवित होने के बाद भी अभिलेखों में मृत घोषित करने वाले ग्राम विकास अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है एवं अभिलेखों में मृत वृद्ध को पुन: जीवित दर्शाने के लिए अभिलेखों में सुधार किया जा रहा है।मुख्य विकास अधिकारी श्याम बहादुर सिंह ने मंगलवार  को बताया कि तिलहर तहसील के फतेहपुर गांव में रहने वाले ओमप्रकाश 70 को अभिलेखों में मृत घोषित कर दिया गया था जिसके चलते बैंक से उनकी वृद्धावस्था पेंशन तथा अन्य धन राशि का आहरण नहीं हो पा रहा था इसके बाद जैसे ही उनकी शिकायत प्रकाश में आई तत्काल ही जांच के आदेश तहसीलदार तिलहर ज्ञानेंद्र सिंह को दिए गए थे।

उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट में फतेहपुर गांव के नगर विकास अधिकारी सुमित कुमार की घोर लापरवाही सामने आई जिन्होंने अभिलेखों में ओम प्रकाश को मृत घोषित कर दिया था इसलिए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है वही पर्यवेक्षण में शिथिलता बरतने के आरोप में प्रभारी खंड विकास अधिकारी बाबूलाल से चार्ज ले लिया गया है।सिंह ने बताया कि मामले में ग्राम विकास अधिकारी सुमित कुमार की जांच शुरू कर दी गई है तथा पूरे जिले में जिनको वृद्धावस्था पेंशन मिल रही थी उसमें जितने लोगों के मृत्यु प्रमाण पत्र प्राप्त हुए हैं उन सब की दोबारा से जांच कराई जा रही है।

 

तिलहर तहसील के अंतर्गत फतेहपुर गांव में रहने वाले ओमप्रकाश शनिवार को थाना दिवस में अधिकारियों के सामने पेश हुए थे और कहा कि “साहब मैं ओमप्रकाश हूं, जीवित हूं अभी मरा नहीं ,परंतु अधिकारियों ने तो हमें जीते जी मार डाला, अब ना तो कोई आर्थिक मदद आ रही है और ना ही बैंक से उनका पैसा निकल रहा है।  ओमप्रकाश ने बताया कि सरकारी अभिलेखों में 1 वर्ष पहले ही उन्हें मृत घोषित कर दिया गया जब वह  वृद्धावस्था पेंशन का पैसा बैंक निकालने गए तो वहां बताया गया कि आप की मौत हो चुकी है ऐसे में खाते से पैसा नहीं निकल सकता इसके बाद उनके गन्ने का पैसा चीनी मिल से आया परंतु वह भी नहीं निकल पाया जिसके चलते उनकी गन्ने की फसल सूख रही है और वह अधिकारियों के चक्कर लगाते लगाते थक चुके हैं।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!