News Vox India
शहर

डीएम ने जनप्रतिनिधियों के साथ की बैठक , सभी  एसडीएम को दिए सभी के  वोटर आईडी बनवाने के निर्देश , 

बरेली। डीएम   शिवाकांत द्विवेदी की अध्यक्षता में  जनप्रतिनिधियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुई। बैठक में 0 विधायक नवाबगंज डॉ. एमपी आर्य,  विधायक बहेड़ी श्री अताउर्र रहमान, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) संतोष बहादुर सिंह एवं समस्त उप जिलाधिकारी सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।डीएम  ने समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि एक पोलिंग बूथ पर कम से कम 1500 मतदाताओं की संख्या रखी जाए। जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन लोगों के अभी तक वोटर आईडी कार्ड नहीं बन पाए हैं उनका वोटर आईडी कार्ड सम्बंधित बीएलओ के माध्यम से शीघ्र बनवा लिए जाएं। जिलाधिकारी ने कहा कि वर्तमान में कुल मतदान केन्द्रों की संख्या 1951 थी जो कि प्रस्तावित मतदान केन्द्रों की संख्या 1932 है एवं वर्तमान में मतदेय स्थलों की कुल संख्या 3791 तथा प्रस्तावित मतदेय स्थलों की कुल संख्या 3480 कर दी गई है, समायोजित मतदेय स्थलों की संख्या 311 है।

 बैठक में विभिन्न जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्रों के बूथों में बदलाव करने के लिए जिलाधिकारी के समक्ष कहा। इस पर जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों को आदेश दिया कि मतदान बूथों का निरीक्षण करके बूथों का बदलाव तभी किया जाए।सम्भाजन की कार्यवाही के दौरान एक मतदान केन्द्र पर दो से अधिक मतदेय स्थल स्थापित हों, तो उनको यथा सम्भव 1500 मतदाता प्रति मतदेय स्थल के आधार पर समायोजित करने का प्रयास किया जाए, ताकि मतदेय स्थलों की संख्या को कम किया जा सके।  आयोग द्वारा मतदेय स्थलों के समायोजन पर विशेष ध्यान  दिया जाए।

Related posts

आजाद पार्टी के सुप्रीमों पर कार सवार बदमाशों का जानलेवा हमला , बाल बाल बचे चंद्रशेखर आजाद रावण,

newsvoxindia

खबर कॉम्पैक्ट :टीपी नगर चौकी के पास हुए सड़क हादसे में रिटायर्ड टीचर की मौत,

newsvoxindia

डीएम के आदेश पर बीएलओ के खिलाफ मुकदमा दर्ज

newsvoxindia

Leave a Comment