ऑलराउंडर  प्रदर्शन के चलते हार्दिक पांड्या आईसीसी रैंकिंग में पांचवे स्थान पर  , 

SHARE:

 

हार्दिक पांड्या अपने प्रदर्शन के बल पर टीम इण्डिया के भरोसेमंद खिलाड़ी बनते जा रहे है।  क्रिकेट पंडितों को  उनमें धोनी की छबि दिखती है। हाल में  एशिया कप के दौरान उनका प्रदर्शन एक ऑलराउंडर खिलाडी के रूप में दिखा है।  पांड्या ने  रविवार को दुबई में हुए भारत पाकिस्तान के मैच में 3 विवेक लेकर 33 रन बनाये थे।  हार्दिक पांड्या ने अंतिम ओवर में सिक्स लगाकर टीम इंडिया को जीत दिलवाई थी ।  आईसीसी रैंकिंग में उन्होंने अब लंबी छलांग लगा दी है। इस समय पांड्या जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं। गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों विभागों में जबरदस्त प्रदर्शन कर शबी का ध्यान अपनी ओर खींच रहे है।
एशिया कप में भी भी वह अपने  शानदार फॉर्म में इस समय चल रहे हैं। आईसीसी की टी-20 आलराउंडर की रैंकिंग में हार्दिक पांड्या अब पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं। पांड्या की रेटिंग 167 प्वाइंट है और वो पहली बार इस मुकाम तक पहुंचे हैं।  हार्दिक वनडे रैंकिंग में भी टॉप-15 में अकेले भारतीय खिलाड़ी है। उनका प्रदर्शन अगर ऐसा ही रहा तो  वह  नंबर-1 भी बन सकते हैं।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!