News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़शहर

100 ग्राम स्मैक के तस्कर गिरफ्तार , पैदल चलकर स्मैक की देने जा रहा था सप्लाई ,

राजकुमार 
बरेली : फतेहगंज पश्चिमी के नेशनल हाइवे स्थित राधा कृष्ण मंदिर के पास से  फतेहगंज पुलिस ने 100 ग्राम स्मैक के पास एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। वही गिरफ्तार तस्कर की निशानदेही पर पुलिस कस्बा और थाना बारादरी के और  दो लोगो को वांछित किया है। नेशनल हाईवे के राधा कृष्ण मंदिर के पास बुधवार सुबह पुलिस चेकिंग कर रही थी तभी पैदल जा रहे कस्बा के वार्ड 9 मोहल्ला अंसारी निवासी समीर पर शक होने पर पूछताछ और तलाशी ली तो उसके पास से 100 ग्राम स्मैक बरामद हुई। गिरफ्तार तस्कर ने पुलिस को बताया वह कस्बा के मोहल्ला सराय निवासी मतलूब से स्मैक की खेप लेकर बाहर  के तस्कर को टोल पर सप्लाई करने जा रहा था। मतलूब बरेली के बारादरी थाना के मोहल्ला चक महमूद निवासी राशिद अंसारी और कस्बा के एक शातिर स्मैक तस्कर का गुर्गा है।समीर पहले भी स्मैक तस्करी में जेल जा चुका था।
सूचना थी वाहन  से आने की घूम रहा था पैदल
सूचना के मुताबिक़ तस्कर समीर को किसी  वाहन  से बांछित तस्कर मतलूब के साथ स्मैक की खेप लेकर सप्लाई करने जा रहा था। सूचना पर पुलिस ने नेशनल हाइवे पर राधाकृष्ण मंदिर के पास वहानो की चेकिंग शुरू कर दी।लेकिन चेकिंग दूर से देखकर तस्कर वाहन से उतरकर पैदल चलने लगा। इसी दौरान किसी सिपाही की उस पर निगाह पड़ गयी। शक पर सिपाही ने उसे टोका तो वह हड़बड़ाने लगा।जिस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

Related posts

Up Top News:तौकीर रजा ने 10 जून को होने वाले धरना प्रदर्शन को स्थगित किया , नूपुर की गिरफ्तारी की मांग ,

newsvoxindia

Big Breaking : फतेहगंज थाना क्षेत्र में हुआ बड़ा सड़क हादसा , 7 लोगों के मौत की खबर

newsvoxindia

बरेली में झुमका तो रामपुर में 20 फीट लंबा चाकू स्थापित ,

newsvoxindia

Leave a Comment