यूपी शाहजहांपुर में 14 वर्षीय नाबालिग किशोर को चोरी के शक में खंभे से बांधकर डंडे से पीटने का वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस ने किशोर की पिटाई करने वाले दबंग को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस क्षेत्राधिकारी (जलालाबाद) मस्सा सिंह ने शुक्रवार को बताया कि थाना कलान के वाराकला गांव में एक 14 वर्षीय दलित बालक को गांव में ही रहने वाले मुकेश ने रुपए चोरी करने के शक में उसकी पिटाई की इसके बाद उसे ले जाकर बिजली के खंभे से बांध दिया और वहां भी उसने डंडों से उसकी पिटाई की। किसी ग्रामीण ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पुलिस ने मामले संज्ञान में लेते हुए आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्जकर गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने यह भी बताया ट्विटर पर बृहस्पतिवार को वीडियो वायरल किया गया था जिसके बाद थाना कलान पुलिस ने घटना का संज्ञान लेते हुए मामले की जानकारी की तथा परिजनों की ओर से आरोपी मुकेश के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करउसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

Author: newsvoxindia
Post Views: 16