फतेहगंज पश्चिमी।। थाना पुलिस ने लोधीनगर चौराहे से स्मैक की खेप लेने आये रामपुर के एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार करके जेल भेजा है। तलाशी लेने पर पुलिस ने उसके पास से 20 ग्राम स्मैक वरामद की है।पुलिस के मुताबिक बृहस्पतिवार को किसी मुखबिर ने सूचना दी।कस्बा के लोधीनगर चौराहे पर स्मैक डीलिंग होने वाली है।सूचना पर भरोसा करके पुलिस टीम लोधीनगर चौराहे पर पहुँच गयी।पुलिस को देखकर एक युवक तेजी से भागा। जिसको पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया।थाना लाकर तलाशी लेने पर उसके पास से बीस ग्राम स्मैक वरामद हुई।पूछताछ में उसने अपना नाम सुमित गोस्वामी निवासी बार्ड 12 कोतवाली मिलक रामपुर बताया। पुलिस ने उसको जेल भेज दिया।

Author: newsvoxindia
Post Views: 19