फतेहगंज पश्चिमी। पुलिस के आश्वासन के बावजूद भाजपा नेता के द्वारा किसान की जमीन कब्जा मुक्त नहीं करने पर मंगलवार को भाकियू के साथ किसान पूरे परिवार समेत पुलिस चौकी पर धरना बैठ गया।सूचना पर पहुँचे सीओ राजकुमार मिश्रा ने राजस्व टीम बुलाकर आगामी रविवार को जमीन की पैमाइश कराकर कब्जा मुक्त कराने का भरोसा दिलाकर धरना दो घंटे के बाद खत्म करा दिया।गाँब टिटौली निवासी जितेंद्र श्रीवास्तव के द्वारा गाँब में खरीदी गई करीब एक बीघा जमीन पर गाँब के ही भाजपा नेता पर कब्जा करने का आरोप लगाया गया था।पुलिस के द्वारा मदद नही करने पर किसान की हालत विगड़ गयी थी।भाकियू किसान जितेंद्र श्रीवास्तव को लेकर दो दिन पहले धरना चौकी पर धरना पर बैठ गयी थी।
लेकिन थाना प्रभारी संजय सिंह ने जमीन को कब्जा मुक्त कराने का भरोसा दिलाया तो धरना खत्म कर दिया गया था।लेकिन दो दिन के बाद जब जमीन कब्जा मुक्त नही हुई तो मंगलवार को किसान के पूरे परिवार के साथ पुलिस चौकी पर भाकियू धरना करने लगी।जिसकी सूचना मिलने पर सीओ मीरगंज राजकुमार मिश्रा थाना प्रभारी संजय सिंह के साथ पुलिस चौकी पर पहुंच गए।करीब एक घंटे तक भाकियू से बात चीत करने के बाद राजस्व टीम को मौके पर बुलाकR आगामी रविवार को खेत की पैमाइश करने के बाद खेत को कब्जा मुक्त कराने का भरोसा देकर धरना खत्म करा दिया।
