News Vox India
नेशनलशहर

पहाड़ो में बारिश का कहर,  टिहरी व रुद्रप्रयाग में बादल फटने से कई हेक्टेयर भूमि  बर्बाद,

 

स्वरूप पूरी

रुद्रप्रयाग

Advertisement
/ टिहरी- राज्य के पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बारिश संकट का सबब बनती जा रही है। रुद्रप्रयाग  जनपद में देर रात से लगातार बारिस होने से विकासखण्ड जखोली के ग्रामपंचायत त्यूखर में बादल फटने से काश्तकारों की कई हेक्टयर भूमि बह गयी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार त्युंखर ग्राम पंचायत के पनगोला नामी तोक में बादल फटने से कई लोगो के खेत खलियान,पेयजल योजनाएं ,सम्पर्क मार्ग व कई आवासीय भवनों में मलवा भर जाने की सूचनाएं मिल रही है । बादल फटने की घटना का समाचार मिलते ही तहसील प्रशासन व आपदा प्रबंधन विभाग मौके पर पँहुच कर स्थिति को संभालने का प्रयास कर रहे है।

 

वीडियो में खबर देखने के लिए लिंक पर क्लिक करे “

https://youtu.be/8LhO65SO1t0

 

टिहरी के घनसाली में भी बादल फटने से काश्तकारों की भूमि को हुआ नुकसान

टिहरी जिले के घनसाली विधानसभा के अंतर्गत थार्ती नैलचामी  में बादल फटने से ग्रामीणों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया है।  बादल सुबह 6 बजे के करीब फटा जिससे गाड़ गधेरे तेजी के साथ  उफान पर आ गए । बादल फटने से ग्रामीणों की सिंचाई नहरें ,खेती की  जमीन व फसलों सहित कई पुल क्षतिग्रस्त हुए हैं।  जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गयी है।  उसके बाद नुकसान का जायजा लिया जाएगा। बादल फटने से अभी तक किसी भी तरह से जान माल की सूचना नहीं मिली है।

Related posts

महिला सशक्तिकरण एवं महिला अपराधों के प्रति जागरूकता के लिए निकाली गई स्कूटी रैली

newsvoxindia

गांधी परिवार को बनाया जा रहा निशाना :  रॉबर्ट वाड्रा

newsvoxindia

युवक की हत्या के मामले में चार लोगों पर मुकदमा

newsvoxindia

Leave a Comment