News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़शहर

केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा ने स्वतंत्रता  संग्राम सेनानियों के परिजनों को किया सम्मानित ,

बरेली। स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर  केंद्रीय राज्यमंत्री सहकारिता एवं उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास  बी.एल वर्मा ने कमिश्नरी सभागार में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय  सूबेदार खां,   शिव सरन अग्रवाल, महानंद सेवक, नरेंद्र नारायण जौहरी, रूप राजपुरी, पुरुषोत्तम दास, सूरज प्रसाद, वीर अभिमन्यु गुप्ता, वलवीर सरन टंडन, मौलाना अब्दुल रऊफ खां, पुरुषोत्तम दास शर्मा, केदार सिंह, चमन सिंह, नवाब खान बहादुर खान, अली बहादुर खां सहित 27 स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों के परिवारजनों को शाल उढ़ाकर तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

Advertisement

 

इस अवसर पर माननीय केंद्रीय मंत्री ने कहा की विभाजन विभीषिका 14 अगस्त स्मृति दिवस को देश की आजादी दिलाने में जिन महापुरुषों ने हंसते हंसते अपने देश की आजादी दिलाने में कुर्बानी तथा योगदान दी है, उसको कभी भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा कि इसको हमेशा याद रखें, यही हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इसके उपरांत माननीय केंद्रीय मंत्री  ने विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर मंडलायुक्त कार्यालय से मौन धारण कर हाथ में तिरंगा लेकर तिरंगा यात्रा में सम्मिलित हुए तिरंगा यात्रा मंडलायुक्त कार्यालय से चलकर चौकी चौराहा होते हुए पटेल चौक होते हुए वापस मंडलायुक्त कार्यालय में मौन तिरंगा यात्रा का समापन किया गया।

 

 

इसके उपरांत माननीय केंद्रीय राज्यमंत्री ने आयुक्त कार्यालय में स्थित अमर शहीद स्तंभ पर पुष्प अर्पित कर उनको नमन किया। इस अवसर पर माननीय विधायक कैंट संजीव अग्रवाल, माननीय विधायक बिथरी चैनपुर  राघवेंद्र शर्मा, माननीय विधायक फरीदपुर डॉ. श्याम बिहारी लाल, जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी, मुख्य विकास अधिकारी  जग प्रवेश, अपर आयुक्त प्रशासन अरुण कुमार, अपर जिलाधिकारी नगर डॉ. आर.डी. पांडे सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी, स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों आदि ने मौन तिरंगा यात्रा में भाग लिया तथा अमर शहीद स्तंभ पर पुष्प अर्पित कर नमन भी किया।

Related posts

महाराष्ट्र में बस हादसे में 3 मासूम सहित 26 लोगों की जलने से मौत,

newsvoxindia

सिद्धि योग में आज मनेगी बुद्ध पूर्णिमा ,जानिए विधि और महत्व,

newsvoxindia

शोभन योग में मिथुन और कर्क राशि का चंद्रमा रहेगा आज बेहद फायदेमंद, जानिए क्या कहते हैं सितारे,

newsvoxindia

Leave a Comment