News Vox India
बाजारशहर

पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने 75 व्यापारियों को किया सम्मानित,

 

बरेली।  सांसद  संतोष कुमार गंगवार ने कहा कि देश को आजाद कराने में कई स्वतन्त्रता सेनानियों ने अपने प्राण न्यौछावर कर दिये। आज देश का हर एक नागरिक जागरुक है। महापौर डा. उमेश गौतम ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी की यह मंशा थी कि हर घर में तिरंगा फहराया जाये।  हम सभी का दायित्व है कि स्वतन्त्रता की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर आजादी के अमृत मोहत्सव के अन्तर्गत स्वतन्त्रता सप्ताह तथा हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनायें। उन्होंने यह भी  कहा कि  13 से 15 अगस्त 2022 तक अपने अपने घरों की छत पर झ्ण्डा अवश्य लगायें।  जब हम अपने घरों से झ्ण्डे उतारें तो उसे सहेज कर अवश्य रखें, जिससे हमारे आने वाली पीढ़ी भी हर घर तिरंगा के अन्तर्गत प्रेरणा ले सके।

 

सांसद  संतोष कुमार गंगवार ने महापौर कार्यालय में राष्ट्र जागरण उद्योग व्यापार मण्डल द्वारा आयोजित आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के अन्तर्गत आज 75  वृद्ध व्यापारियोें को शाल उढाकर, समृति चिन्ह, पतंग देकर सम्मानित  किया।  कार्यक्रम में महापौर डा उमेंश गौतम, जिलाधिकारी  शिवाकान्त द्विवेदी सहित व्यापारीगण उपस्थित रहे। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव स्वतंत्रता सप्ताह मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह हम सबके लिये बड़े ही गौरवशाली क्षण है कि आज हम अपने आजादी के 75वें अमृत महोत्सव को मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि बहुत से महापुरुष ऐसे है जिन्होने अपने देश को स्वतंत्रता दिलाने में अपना योगदान दिया। उन्होंने कहा कि उन सेनानियों के त्याग का आज हम सभी को यह परिणाम देखने को मिल रहा है

Related posts

राममय हुआ बरेली :सेंथल के मुस्लिम समाज ने गदा भेंट कर आपसी भाईचारे की मिसाल पेश की 

newsvoxindia

थार मालिकों का अनोखा प्रदर्शन : थार गाड़ियों से रैली निकालकर हर घर तिरंगा” कार्यक्रम को सफल बनाने का  दिया सन्देश ,

newsvoxindia

फतेहगंज पूर्वी  में उर्वशी ने किया कॉलेज  टॉप 

newsvoxindia

Leave a Comment