राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन आज ,

SHARE:

बरेली। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के तत्वाधान में लगने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन आज किया जा रहा  है, जिसके संबंध में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण न्यायाधीश सौरभ कुमार वर्मा ने प्रेस वार्ता में बताया कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में 50 हजार से ज्यादा मुकदमे लगाए गए हैं, बैंकों के 12 हजार से ज्यादा नोटिस प्राधिकरण से जारी करे गए हैं।
प्रेस वार्ता में नोडल अधिकारी लोकअदालत अपर जिला जज इफ़तेखार अहमद ने आम जनता से अपील करी है कि मुकदमों कि भागदौड़ से बचते हुए वादकारी लोक अदालत के माध्यम से अपने मुकदमों को समझौते के आधार पर निस्तारित करा सकते हैं।प्राधिकरण सचिव द्वारा बताया गया कि लोक अदालत में हेल्प डेस्क का एक स्थान बनाया जा रहा है जिसमे जाकर वादकारी सहायता प्राप्त कर सकते हैं।

 

 

logo web

सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण न्यायाधीश सौरभ कुमार वर्मा ने बताया कि लोक अदालत के उद्घाटन के पश्चात जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बरेली के एडीआर भवन से आजादी का अमृत महोत्सव मनाते हुए हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी जिसमें सभी कर्मचारी और पैरा लीगल वालंटियर भाग लेंगे ।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!