भाजपा ने निकाली तिरंगा यात्रा, यात्रा के लिए लोगों में दिखा गजब का उत्साह,

SHARE:

बरेली । आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर बरेली में बीजेपी नेताओं ने आम जनता के साथ मिलकर तिरंगा यात्रा निकाली । प्रेमनगर के डीडीपुरम से शुरू होकर तिरंगा यात्रा धर्मकांटा, कुतुबखाना, पटेल चौक , चौकी चौराहे से होकर कमिश्नरी आफिस में समाप्त हुई । यूपी सरकार के वन मंत्री अरुण कुमार के साथ मेयर उमेश गौतम, कैंट विधायक और सांसद संतोष गंगवार गाड़ी पर सवार होकर तिरंगा यात्रा लेकर निकले तो शहर के बच्चे से लेकर बूढ़े सभी लोग शामिल होते गए । तिरंगा यात्रा में शामिल होने के कुछ लोग बाइक पर तिरंगा लगाकर निकल तो कुछ लोग गले में तिरंगा पटका पहनकर देश भक्ति में झूमते नजर आए। इस मौके पर मेयर उमेश गौतम ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के आह्वान पर घर घर तिरंगा यात्रा को निकाली जा रही है।इस यात्रा के लिये बच्चे से लेकर बुजुर्ग या फिर कहे हर उम्र के लोगों में उत्साह है। हार्य कोई अपने घर या प्रतिष्ठान पर झंडा लगाना चाहता है। बरेली इस बात का गवाह बनने वाला है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!