हर घर तिरंगा अभियान के तहत बरेली पुलिस ने कई थाना  क्षेत्रान्तर्गत निकाली  तिरंगा यात्रा।

SHARE:

 

बरेली।   अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन बरेली, पुलिस अधीक्षक नगर जनपद बरेली,  एडीएम सिटी, बरेली,  क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय, बरेली मय फोर्स एवं अमन कमेटी के सदस्यों के द्वारा स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ एवं आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में हर घर तिरंगा अभियान को जन-जन तक पहुंचाने के लिए थाना किला क्षेत्रान्तर्गत मुख्य मार्गों पर तिरंगा यात्रा निकाली गयी। इस दौरान प्र0नि0 किला, अमन कमेटी के अध्यक्ष डा0 कदीर व वसीम बरेलवी व अमन कमेटी  के सदस्य आदि उपस्थित रहें।
वही  क्षेत्राधिकारी आंवला, बरेली,  एसडीएम आंवला, बरेली,  पुलिस उपाधीक्षक(परि0)/थाना प्रभारी भमोरा मय फोर्स ने  कस्बा भमोरा में कांवड़ियों के जत्थे का स्वागत राष्ट्रीय ध्वज देकर किया गया एवं राष्ट्रीय ध्वज के साथ पुलिस एवं कांवड़ियों के द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई।
 इन इन क्षेत्रों में निकाली गई तिरंगा यात्रा 
➡️ क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम जनपद बरेली, प्र0नि0 कैण्ट मय फोर्स द्वारा बुखारा रोड पर कांवड़ियों के साथ हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा यात्रा निकाली गई।
➡️प्र0नि0 कोतवाली मय फोर्स द्वारा कोतवाली क्षेत्र के चौपला चौराहा पर कावड़ियों के साथ हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा यात्रा निकाली गई।
➡️प्र0नि0 प्रेमनगर मय फोर्स द्वारा प्रेमनगर क्षेत्र के धर्मकांटा से त्रिमूर्ति पैलेस तक कांवड़ियों के साथ हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा यात्रा निकाली गई।
➡️प्र0नि0 बारादरी मय फोर्स द्वारा बारादरी क्षेत्र के बरेली कॉलेज से सैटेलाइट तक कावड़ियों के साथ हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा यात्रा निकाली गई।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!