News Vox India
इंटरनेशनल

चीन में सोंग राजवंश का 900 साल पुराना लकड़ी का पुल जलकर खाक 

बीजिंग, एजेंसी 
दक्षिण-पूर्वी चीन में फुजियान प्रांत की पिंगनान काउंटी में शनिवार रात चीन में 900 साल पुराने वानान के लकड़ी पुल में आग लग गई। इस घटना के वीडियो और तस्वीरों में पुल पूरी तरह से आग की लपटों में घिरा नजर आ रहा है। इस में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। चीन में 98 मीटर लंबा यह पुल अपनी तरह का लकड़ी का सबसे लंबा पुल था। बीते 900 वर्षों में इस पुल की कई बार मरम्मत की गई थी। आखिरी बार 1932 में इस पुल की मरम्मत हुई थी। पत्थर के पांच खंभों पर खड़ा लकड़ी का यह पुल एक नदी के दोनों छोर को जोड़ता था। इस पुल का निर्माण चीन के सोंग राजवंश ने कराया था।

Related posts

विदेश मंत्री जयशंकर ने किया एशियन कॉन्फ्लुएंस रिवर कॉन्क्लेव का उद्घाटन

newsvoxindia

बरेली की प्रियंका चौपड़ा ने अमेरिकन उपराष्ट्रपति कमला हैरिस का साक्षात्कार किया ,

newsvoxindia

विश्वकप खेलेगा पाक, सरकार ने टूर की दी अनुमति,

newsvoxindia

Leave a Comment