पीलीभीत : रक्षाबंधन से कुछ दिन पहले एक भाई ने अपनी बहन की पीट पीटकर हत्या कर दी। और हत्या को आत्महत्या दिखाने के बहन के शव को एक छत के कुंडे से टांग दिया। मां के विरोध के चलते मामले का खुलासा हो गया। मां के मुताबिक उनकी बेटी छत पर घूमने चली गई थी इसी दौरान किसी ने उनके बेटे से कहा तुम्हारी बहन जवान हो गई है , शादी क्यों नहीं कर देते हो , इसी बात से नाराज उनके बेटे ने उनकी बेटी की पीट पीटकर हत्या कर दी और अपनी बहन के शव को फांसी के फंदे पर लटका दिया। मृतका की मां ने अपने बेटे पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने मृतका की मां की तहरीर पर बेटे के खिलाफ हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर शव को सील कर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर कार्यवाही शुरू कर दी है।

पीलीभीत जिले की दियोरिया कोतवाली क्षेत्र के गांव पकड़िया निवासी स्वर्गीय राम मुरारी गुप्ता की बेटी शिखा गुप्ता उम्र 28 वर्ष का आज अपने घर के मकान के अंदर बने कमरे में छत के गुंडे से रस्सी डालकर फांसी के फंदे पर लटकी हुई थी। मां विमला देवी ने देखा तो घर में कोहराम मच गया। घटना की सूचना दियोरिया कोतवाली पुलिस को मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई। मामला हत्या का होने के कारण घटनास्थल पर बीसलपुर क्षेत्राधिकारी प्रशांत सिंह भी पहुंच गए।मृतका की मां विमला देवी ने आरोप लगाते हुए कहा है कि उनकी बेटी की हत्या उनके बेटे ने की है फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है और बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।सीओ प्रशांत सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Author: newsvoxindia
Post Views: 45




