News Vox India
मनोरंजनशहर

रफी का जबरा फैन : 39 सालों से हसनैन रफी की बरसी पर सुनाते आ रहे लोगों को उनके तराने ,

बहेड़ी की गलियों में रफी साहब के नाम से मशहूर हैं  हसनैन,
Advertisement

 

मुमताज ,
बहेड़ी। यूं तो मशहूर गायक मोहम्मद रफी को दुनिया से अलविदा किए हुए 42 वर्ष हो चुके हैं लेकिन लोगों के दिलों में उनकी याद आज भी जिंदा है। लोग आज भी रफी के तराने काफी पसंद करते हैं और रफी के तराने गुनगुनाते हुए भी नजर आते हैं। यहां नगर में रफी के सैकड़ों चाहने वाले हैं लेकिन एनाउंसर हसनैन कुछ अलग अंदाज में हर साल रफी की बरसी मनाते हैं। मोहम्मद रफी की बरसी पर हसनैन नगर में रिक्शा घुमाकर नगरवासियों को रफी के तराने सनातें हैं। हसनैन की मोहम्मद रफी के लिए इतनी दीवानगी है कि वह पिछले 39 सालो से लगातार 31 जुलाई को नगर में रिक्शा घुमाकर लोगों को मोहम्मद रफी के गाने सुनाते हैं।

 

 

हर साल की तरह इस साल भी नगर के मोहल्ला बाज़ार निवासी एनाउंसर मोहम्मद हसनैन ने मोहम्मद रफी की बरसी पर रिक्शे पर साउंड सिस्टम और मोहम्मद रफी की फोटो लगाकर लोगों को रफी के नगमे सुनाकर अपनी दीवानगी का एहसास कराया। रिक्शे पर साउंड सिस्टम लगाकर उन्होंने नगर में घूमकर लोगों को रफी के तराने सुनाए। हसनैन ने ’न फनकार तुझसा तेरे बाद आया, मोहम्मद रफी तू बहुत आया’, ’बड़ी दूर से आए हैं प्यार का तोहफा लाए हैं’, ’न तू जमीं के लिए न आसमां के लिए’, ’तुम मुझे यूं भुला न पाओगे’ जैसे रफी के दर्द भरे नगमे सुनाते हुए रफी की फोटो लगाए पूरे नगर में घूमे।

रफी के दीवाने उनके साउंड लगे रिक्शे के पास खड़े होकर बड़ी संजीदगी के साथ रफी के गाने सुनते हुए नजर आए। मोहम्मद रफी की आवाज के यूं तो बहुत दीवाने हैं और उन्हीं में से उनका एक दीवाना हसनैन है। हसनैन रफी की आवाज के इतने दीवाने हैं कि रफी की बरसी पर कामकाज बंद कर उनके गाने सुनाकर रफी की याद ताज़ा करते हैं। मोहम्मद रफी की 42वी बरसी पर भी उन्होंने पूरे नगर में घूमकर लोगों को मोहम्मद रफी के नगमे सुनाए जिससे 42 साल बाद भी लोगों के दिलों में रफी की याद ताजा हो गई।

Related posts

जिला निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव के मद्देनजर नोडल अधिकारियों के साथ की बैठक 

newsvoxindia

3 तलाक पीड़िता ने धर्म परिवर्तन कर हिन्दू लड़के के साथ किया विवाह  ,

newsvoxindia

शाहजहांपुर जेल में दहेज़ हत्या में बंद बंदी ने की आत्महत्या , घटना से जिले प्रशासन में मचा हड़कंप ,

newsvoxindia

Leave a Comment