News Vox India
धर्मयूपी टॉप न्यूज़शहर

श्रावण मास की बड़ी खबर :  सीएम योगी वनखंडी नाथ में होने वाले धार्मिक कार्यक्रम में करेंगे शिरकत !

9 अगस्त को सीएम आएंगे बरेली ,
लखनऊ /बरेली : उत्तराखंड सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने आज  सीएम योगी से शिष्टाचार भेंट की है | इस मुलाकात के दौरान  मंत्री रेखा आर्य के पति पप्पू गिरधारी भी मौजूद रहे।  मुख्यमंत्री आवास लखनऊ पर यह मुलाकात करीब 45 मिनट तक चली। इस मुलाकात के दौरान मंत्री रेखा आर्य ने  बनखंडी नाथ मंदिर जोगी नवादा  के परिसर में  04 अगस्त से 09 अगस्त तक होने वाले धार्मिक कार्यक्रम के लिए  निमंत्रण भी  दिया है ।   जिस पर सीएम योगी ने कार्यक्रम में आने के लिए हर सम्भव प्रयास की बात कही है |
जानकारी के मुताबिक  रेखा आर्य ने सीएम से यूपी उत्तराखंड के विकास के मुद्दे पर भी चर्चा की। जानकारी के मुताबिक साहू समाज के नेता पप्पू गिरधारी एवं रेखा आर्य ने सीएम के सामने बरेली के विकास के संबंध में प्रस्ताव भी रखे है । इस  प्रस्तावों में सुरेश शर्मा नगर चौराहे का नाम वनखंडी नाथ के नाम पर रखा जाए , व दूसरा प्रस्ताव  वनखंडी नाम के नाम से एक स्मृति द्वार का निर्माण किया जाए ,तीसरा प्रस्ताव सुरेश शर्मा नगर से वनखंडी नाथ तक जानी वाली रोड़ को 4 लेन किया जाए , रावण दशहरा मैदान को चारगाह बनाने जाए ।  जिस पर सीएम योगी ने विचार करने की बात भी कही है।

Related posts

एमबीबीएस के दो छात्रों की सड़क हादसे में मौत , दो गंभीर रूप से घायल

newsvoxindia

जानिए कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव कैसे बन गए गजोधर भैया ,किस शो ने दी उन्हें पहचान ,

newsvoxindia

क्या होती है प्राण प्रतिष्ठा , जानिए ज्योतिषाचार्य विपिन चन्द्र शर्मा से ,

newsvoxindia

Leave a Comment