News Vox India
नेशनलयूपी टॉप न्यूज़शहर

Exclusive : नाथ नगरी आगामी 24 जून को मनाएगी अपना जन्मोत्सव , शासन से आया आदेश 

 

बरेली : पीलीभीत की तर्ज पर अब बरेली शहर का जन्मोत्सव मनाया जायेगा।  इसकी शुरुआत प्रदेश सरकार ने शुरू कर दी है।   इस सम्बन्ध में बरेली के समाजसेवियों की अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक भी हुई है।  जानकारी के मुताबिक 24 जून 18 सौ  57 में बरेली की पहली नगर पालिका की स्थापना की गई थी।  इसी दिन बरेली शहर अपना जन्मोत्सव मनाएगा। हर जिले में इसको लेकर एक शासन निर्देश भी जारी किया गया है जिसको लेकर हर जिले में कोर कमेटी को बनाया जाएगा।  जो कोर कमेटी समारोह से जुड़ी हुई गतिविधियों का लेखा जोखा  रखेगी ,साथी जन्मदिन समारोह को भव्य बनाने के लिए विस्तार कार्यक्रम भी तैयार करेगी।

 

 

शासन से  सन्देश  आने के बाद इसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं। नगर निगम नगर निगम में इसको लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। अपर नगर आयुक्त अजीत सिंह ने इसको लेकर आज एक महत्वपूर्ण बैठक ली जिसमें शहर के बुद्धिजीवी वर्गों में भाग लिया। जिसमें मुख्य रुप से पंडित सुशील पाठक एडवोकेट अनिल कुमार सक्सेना विकास शर्मा और जेसी पालीवाल मौजूद रहे। बैठक में मंथन किया गया कि बरेली के जन्मदिवस को किस तरह से भव्य रुप में मनाया जाए।  लगभग 2 घंटे चली बैठक में सभी ने अपने अपने विचार रखे इसके बाद यह तय किया गया कि कुछ दिन बाद कोर कमेटी को का विस्तार किया जाएगा, साथी इसकी कार्ययोजना भी तैयार की जाएगी।

Related posts

Bareilly News:शादी  एक साल के अंदर पति ने पत्नी  की चाकुओं से गोदकर की हत्या , वजह जानकर आप भी रहे जायेंगे हैरान ,

newsvoxindia

बैंक मित्र पर लगा धोखाधड़ी कर पेंशन का रुपया निकालने का आरोप,

newsvoxindia

आज बंदरों को खिलाएं चना और गुड़ बरसेगी हनुमान जी की कृपा, जानिए क्या कहते हैं सितारे

newsvoxindia

Leave a Comment