आगामी त्योहारों के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक आयोजित ,

SHARE:

खुराफात करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई :एसपी सिटी ,

बरेली।  आगामी त्यौहार एवं मोहर्रम के मद्देनजर  थाना किला व थाना कोतवाली पर सम्भ्रान्त व्यक्तियों, सभी धर्मों के धर्मगुरुओं, ताजियादारों, अंजुमन व  जलूस के आयोजकों के साथ पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में  मौजूद अधिकारी एसपी सिटी रविंद्र कुमार सहित एडीएम सिटी आरडी पांडेय  ने  उपस्थित लोगों से वार्ता कर शांति व सद्भाव बनाए रखने की अपील की।  वही असामाजिक व अराजकता फैलाने वाले तत्वों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने की बात भी कही ।

एसपी सिटी रविंद्र कुमार  ने  कहा कि यदि किसी व्यक्ति के संज्ञान में ऐसा कोई मामला आता है तो तुरंत सम्बंधित थाना पुलिस को अवगत कराएं, जिससे कि कोई अप्रिय घटना घटित न होने पाए। सोशल मीडिया पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है जो भी व्यक्ति सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट, भ्रामक व अफवाह पोस्ट करेगा उसके विरुद्ध कठोरतम विधिक कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान नगर निगम व विधुत  विभाग के अधिकारी एवं प्र0नि0 कोतवाली व प्र0नि0 किला, बरेली एवं सम्भ्रान्त व्यक्ति, सभी धर्मों के धर्मगुरु, ताजियादार, अंजुमन, जलूस के आयोजक आदि मौजूद रहें।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!