News Vox India
शहर

फरीदपुर में महिला तीर्थयात्री की हादसे में मौत, सुबह शौच पर जाते वक्त ट्रक ने देवरिया की महिला को उड़ाया,

 

बरेली । लखनऊ दिल्ली हाइवे पर फतेहगंज पूर्वी में मंगलवार सुबह शौच को जा रही महिला तीर्थयात्री को ट्रक ने रौंद दिया। बुरी तरह घायल महिला को सूचना पर पहुंची पुलिस ने अस्पताल भिजवाया लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।

13 जुलाई को तीर्थयात्रियों को लेकर देवरिया जिले से टूरिस्ट बस निकली थी। इस बीच हरिद्वार, काशी, मथुरा, वृंदावन, आगरा, ऋषिकेश, बाघा बॉर्डर, स्वर्ण मंदिर, वैष्णो देवी तीर्थयात्रियों को बस लेकर गई। 26 जुलाई को बस देवरिया लौट रही थी। फतेहगंज पूर्वी में सुबह नित्य क्रिया के लिए बस में मौजूद सभी तीर्थयात्री उतरे थे। इस बीच देवरिया जिले के थाना इकौना के ग्राम होली बलिया निवासी 45 वर्षीय चंपा देवी पत्नी निवास सड़क पार कर शौच के लिए जाने लगी तभी शाहजहांपुर की तरफ से आ रहे ओवरलोड ट्रक ने उसको रौंद दियाय। आनन फानन उसे अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। चंपा घर से अकेले ही तीर्थयात्रा पर निकली थी। उसके घरवालों को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बस में मौजूद सभी तीर्थयात्री देवरिया जिले के रहने वाले हैं। जबकि बस चालक व बस गोरखपुर की है।

Related posts

  धनिया – प्याज सहित कई सब्जियों के दामों में आई कमी , बरेली के डेलापीर सब्जी मंडी में यह है भाव ,

newsvoxindia

Exclusive: मोबाइल पर बात करने से पत्नी को रोका तो पत्नी ने पति के साथ कर दिया यह खेल,

newsvoxindia

नाथ कॉरीडोर योजना के अंतर्गत  धोपेश्वर नाथ मंदिर का जीर्णोद्धार कार्य का हुआ शुरू,,

newsvoxindia

Leave a Comment