News Vox India
शहर

मास्टर प्लान में पार्किंग की व्यवस्था सहित  वेंडिंग जोन को किया जाये शामिल : मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी 

 

बरेली। मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे ने कहा कि मास्टर प्लान में जनपद बरेली के जो भी निर्माण कार्य प्रस्तावित हैं, उनमें पार्किंग की व्यवस्था तथा वेंडिंग जोन को भी अवश्य सम्मिलित किया जाए।  व्यावसायिक एवं अन्य सभी कार्यों में पार्किंग की व्यवस्था अवश्य रखी जाए। उन्होंने कहा कि महायोजना में भविष्य की आधुनिक आवश्यकताओं का समावेश करते हुए ही कोई कार्य किया जाए।मंडलायुक्त आज कमिश्नरी सभागार में बरेली के विकास हेतु अमृत योजना के अंतर्गत बनाई जा रही बरेली महायोजना में अब तक किए गए कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रही थीं। बैठक में बीडीए वीसी  जोगेन्दर सिंह, बीडीए सचिव योगेन्द्र कुमार, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन)  वीके सिंह, अपर नगर आयुक्त  सुनील कुमार सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

समीक्षा बैठक में महायोजना को बनाने वाले कंसलटेंट द्वारा बरेली महायोजना के प्रस्तावित कार्यों का प्रस्तुतीकरण के माध्यम से विस्तृत रूप से अधिकारियों को अवगत कराया गया। मंडलायुक्त  सेल्वा कुमारी जे ने कहा कि मास्टर प्लान में किसी भी प्राकृतिक संसाधन को खत्म न किया जाए। उन्होंने कहा कि जहां जहां पर रोड कच्चे हैं, उनको भी मास्टर प्लान में सम्मिलित किया जाए। उन्होंने कहा कि मास्टर प्लान में राजस्व प्लान भी सम्मिलित कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि बड़ा बाई पास के साथ साथ सभी सड़कों का विकास किया जाए। उन्होंने बरेली के मास्टर प्लान की प्रगति पर संतोष जताते हुए बरेली शहर में पार्किंग समस्या के समाधान तथा स्ट्रीट वेंडर्स के लिए वैकल्पिक व्यवस्था हेतु भी निर्देश दिए। उन्होंने कंसल्टेंट को भविष्य में मास्टर प्लान द्वारा शहर की जनता एवं प्राधिकरण को होने वाले फायदे के संबंध में एक्शन एवं रेवन्यू प्लान बनाने के भी निर्देश दिए।

Related posts

अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस में विवि  के कंप्यूटर विभाग के छात्रों को मिला “बेस्ट रिसर्च पेपर” अवार्ड

newsvoxindia

सपा प्रत्याशी पूर्व सांसद प्रवीण सिंह ऐरन ने किया मेले का उद्घाटन

newsvoxindia

इस बार कई संयोगों को संजोकर आ रही है मकर संक्रांति

newsvoxindia

Leave a Comment