News Vox India
शहर

स्मार्ट सिटी में महिलाओं के लिए शी लॉज , 5 रुपये मिलेंगी तमाम सुविधाएं,

 

बरेली। स्मार्ट सिटी में शहर बदला बदला नजर आने वाला है। शहर में एक तरफ सड़कों को दुरस्त करने का प्रयास किया जा रहा है। वही नई सीबर लाइन डालकर शहरवासियों को राहत देने का भी काम किया गया है। दूसरी तरफ स्मार्ट सिटी में आधी आबादी को भी कई योजनाओं से जोड़कर लाभ देने की कोशिश की जा रही है। इसी कड़ी में स्मार्ट सिटी लिमिटेड में शी लॉज बनाये जा रहे है। शहर में 25 लाख की लागत से चार शी लॉज बनाये जा रहे है।

इसमें एक शी लॉज कुतुबखाना बाजार में बनाया गया है। शी लॉज के केयर टेकर आयुष शर्मा  ने बताया कि शी लॉज महिलाओं के लिए बनाया गया है। इस शी लॉज का प्रयोग महिलाएं 5 रुपये देकर  कर सकेंगी। महिलाएं को लिये शी लॉज में बच्चों के लिए फीड करने के साथ एक घंटे तक रुक सकेंगी । महिलाएं यहां  नेट के साथ टीवी का भी आनंद ले सकेंगी। शी लॉज में  नैपकिन के साथ  महिलाओं से जुड़ी अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी। हाल में मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे ने शी लॉज को देखा और बाकी काम जल्द निपटाने को कहा है। ताकि बाजार में पहुंचने वाली महिलायें शी लॉज का प्रयोग कर सके।

Related posts

अस्पताल के सामने से कार हुई चोरी 

newsvoxindia

काग्रेस ने गुजरात चुनाव के लिए अपना चुनाव मैनिफेस्टो किया जारी,

newsvoxindia

यथार्थ सुपर स्पेशलिटी में रीढ़ के टेढ़ापन का सफल ऑपरेशन ,प्रांकुल सिंघल की टीम ने कर दिखाया कमाल,

newsvoxindia

Leave a Comment