पशु प्रेमियों से मछुआरे से कछुए की जान बचाकर गर्रा नदी में छोड़ा ,

SHARE:

शाहजहांपुर |   वन कर्मचारियों ने गर्रा नदी में कछुआ का संरक्षण दिया हुआ  है। जिसके कारण  चलते गर्रा नदी में इन दिनों कछुओं की भरमार है। लेकिन इसके वाबजूद कुछ लोग कछुओं का शिकार करने से बाज नहीं आ रहे है | दरसल गर्रा नदी मे मछली पकड़ रहे मछुआरे के काटे में एक कछुआ फस गया। मछुआरे ने कांटे में फंसे कछुए को खाने के लिए अपने लड़के को झूले में छिपाकर कछुआ को घर भेज दिया। इसी दौरान रास्ते में निकल रहे दो पशु प्रेमी युवकों ने  मछुआरे  के  लड़के को पकड़ लिया और उसके पास से कछुए को बरामद कर लिया। मुंह में कांटे से रक्त रंजित कछुए की हालत देखकर दोनों का दिल पसीज गया | दोनों पशु प्रेमियों ने  कछुए के मुंह में फंसे कांटे का निकालकर उसकी जान बचाते हुए गर्रा नदी में  छोड़ दिया। कछुए की जान बचाने के बाद दोनों पशु प्रेमियों ने खुशी जाहिर की ।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!