News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़शहर

एनएचएआई ने अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत “कवि सम्मेलन एवं ट्रक आर्ट प्रमोशन” का  किया आयोजन ।

 

आगरा : भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की आगरा इकाई ने  आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत एत्मादपुर स्थित होटल राष्ट्रदीप में  कवि सम्मेलन का आयोजन किया।  साथ ही प्राधिकरण द्वारा ट्रक आर्ट प्रमोशन भी किया  । एनएचएआई. आगरा के परियोजना निदेशक संजय वर्मा ने  दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

Advertisement

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा आयोजित कवि सम्मेलन में देश के विख्यात / सुप्रसिद्ध कवियों द्वारा काव्यपाठ किया गया, जिसमें गीतकार श्री शिवसागर ने “आलिंगन को व्याकुल हैं चारों मीनारें ताज की, दो बांहें शाहजहों की हैं दो बहियों हैं मुमताज की श्रंगार रस की कवियत्री डॉ० रुचि चतुर्वेदी ने “लाल महावर लगे मेरे इन पॉव की चिंता मत करना, सीमा पर जागे रहना तुम गाँव की चिंता मत करना”, हास्य कवि / व्यंग्यकार डॉ० अनुज त्यागी ने “कामिनी की कामना में सामने जा गई तो यति भाव में भी गति गति सी जगा गई”. एवं शायर श्री राकेश निर्मल ने “मत बनाओ खुद को मंहगा सस्ता रहने दो, लोगों से मिलने का कोई रस्ता रहने दो” कविताओं का पाठ किया गया, जिसका उपस्थित श्रोताओं ने भरपूर आनन्द लिया एवं कविगणों का करतलध्वनि से अभिवादन किया।

 

एनएचएआई आगरा के परियोजना निदेशक  संजय वर्मा ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है । बीते दिनों सड़क सुरक्षा एवं नवीन तकनीक पर कार्यशाला का आयोजन किया गया साथ ही टूण्डला टोल प्लाजा पर रक्तदान शिविर भी लगाया गया, जिसमे भा०रा०रा०प्रा० एवं राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 19 के आगरा इटावा खण्ड के रियायती ग्राही मैसर्स एई टोलवे लिमिटेड के अनेकों अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा रक्तदान किया गया । परियोजना निदेशक  संजय वर्मा द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि प्राधिकरण द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत आगे भी कई कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे, जिसमें 17 जुलाई  को एनएचएआई आगरा के कार्यक्षेत्र के अंतर्गत एनएच-19 के आगरा इटावा खण्ड, एनएच-509 के आगरा अलीगढ़ खण्ड एवं एनएच-19 को एनएच-44 से जोड़ने वाले आगरा बाईपास खण्ड पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जाना भी प्रस्तावित है।

 

 

कार्यक्रम में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों  एवं कर्मचारियों  जलालुद्दीन,  अभिषेक शर्मा,  मनोज कुमार,  गौरव अग्रवाल, मयंक सिंह चौहान,  यथार्थ गुप्ता, एम०के० बघेल,  बलवीर,  अरुण कुमार, कु० दीपिका, मिर्जा मेहताब, राजेश सिसौदिया आदि शामिल रहे । साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 19 के आगरा इटावा खण्ड के रियायती ग्राही मैसर्स एई टोलवे लिमिटेड़ के महाप्रबन्धक  अजय कुमार धीमान, स्वतंत्र अभियन्ता मैसर्स एस ए इन्फास्ट्रक्चर कंसल्टेंट्स प्राईवेट लिमिटेड के अधिकारी व  कर्मचारी, राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 509 के आगरा अलीगढ़ खण्ड के रियायती ग्राही मैसर्स बृजभूमि एक्सप्रेसवे प्राईवेट लिमिटेड एवं स्वतंत्र अभियन्ता मेसर्स एमएसवी इंटरनेशनल के अधिकारी कर्मचारी भी उपस्थित रहे ।

Related posts

पुरानी पेंशन बहाली को लेकर संयुक्त मोर्चा ने किया प्रदर्शन

newsvoxindia

बसपा ने आबिद अली को आंवला से मैदान पर उतारा ,

newsvoxindia

नशीला पदार्थ सुंघाकर विवाहिता को बनाया बंधक बनाकर  दुष्कर्म

newsvoxindia

Leave a Comment