मंडलायुक्त ने बदायूं सदर तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस में सुनीं शिकायतें,

SHARE:

बरेली । मंडलायुक्त  सेल्वा कुमारी जे ने आज बदायूं की सदर तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस में शिकायतें सुनीं और उनके गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिकायतों का जल्द से जल्द गुणवत्तापूर्वक निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। फरियादियों को किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना ना करना पड़े। उनकी समस्या को ध्यान से सुनकर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें। उन्होंने कहा कि मेड़ संबंधी शिकायतों की धारा 24 के अंतर्गत कारवाई की जाए।

मंडलायुक्त ने समस्त संबंधित विभागीय अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। शिकायतों के निस्तारण में किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाए। उन्होनें फरियादियों की फरियाद एक-एक कर सुनी और उनके निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होनें कहा कि जनसमस्याओं का निस्तारण शासन की प्राथमिकताओं में है सभी अधिकारी रूचि लेकर गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण सुनिश्चित करे। शिकायतों के निस्तारण में पारदर्शिता, गुणवत्ता एवं समयबद्धता का विशेष ध्यान रखा जाए।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!