बहन के साथ अश्लील हरकत देख  भाई ने दोस्त की थी हत्या ,

SHARE:

बरेली | बारादरी थाना क्षेत्र के संजय नगर में 11जुलाई को सिर कुचलकर युवक की हत्या का पुलिस ने अनावरण कर दिया। पुलिस ने मृतक सनी के दोस्त को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपी दुर्वेश के मुताबिक उसकी एक बहन थी जो मंदबुद्धि थी । मृतक सनी उस रात्रि को उसके घर आया था और शराब के नशे में उसकी बहन से अश्लील हरकत कर रहा था। जिससे गुस्साए दुर्वेश ने सनी के सोने का इन्तजार  किया और जब सनी सो गया तब उसने सीमेंट से बने  पत्थर से उसके सर को कुचलकर हत्या कर दी। पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया |

एसपी सिटी रविंद्र कुमार  ने  बताया कि  11 -12 जुलाई की रात को एक व्यक्ति की सिर पर चोट  लगने से मौत हो गई थी | इस सम्बन्ध में मृतक के पिता की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ था | पुलिस मामले के खुलासे के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही थी | इसी दौरान पुलिस को कुछ लीड मिले थे | उसी के आधार आधार पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया | पुलिस की पूछताछ में उसने अपना नाम दुर्वेश उर्फ़ भूरा बताया | पूछताछ में आरोपी ने बताया कि मृतक उसका दोस्त था दोनों अक्सर शराब पिया करते थे | दोनों का एक दूसरे के घर आना जाना था | मृतक की उसकी बहन पर बुरी नजर थी | आरोपी ने उसे ऐसा करने से मना किया पर वह नहीं माना | दोनों में इस बात को लेकर गाली गलोच हुई |  बाद में मृतक सो गया तो आरोपी ने उसके सिर पर सीमेंट के पत्थर से हमला बोल दिया | जिसमें हनी की मौत हो गई |
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!