News Vox India
शहर

नवाबगंज के लेखपाल प्रशिक्षण केन्द्र पर नायब तहसीलदारों का प्रशिक्षण शुरू ,

 

बरेली | नवाबगंज तहसील के   लेखपाल प्रशिक्षण केन्द्र पर आज से  प्रोन्नत व नव नियुक्ति नायब तहसीलदारों को  प्रशिक्षण देने का कार्यक्रम शुरू हो गया | इस मौके पर मंडलायुक्त सैलजा कुमार जे ने  प्रोन्नत व प्रशिक्षु नायब तहसीलदारों को सम्बोधित करते हुए  कहा कि आप लोगों को प्रशिक्षण पाने का जो अवसर मिला है उसे पूरी तल्लीनता से पूरा करें। शार्टकट का इस्तेमाल न करें। आपके आस-पास कुछ नकारात्मक चीजे भी हो सकती हैं उन्हे दरकिनार कर सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़े और अधिक से अधिक सीखने का प्रयास करें। कुछ लोग फील्ड मे तो काम काफी सिद्दत से करते हुए पर उसे कागजों में उतारने में पीछे रह जाते है जो कमीं बनकर सामने आते हैं। सीखने को जिससे भी मिले सीखे आगे आपकी प्रोन्नति भी तेजी से होगी। आपको सीखने का अवसर मिला है तो अधिक से अधिक सीखने का प्रयास करें।

 

 

इससे पूर्व मंडलायुक्त का नवाबगंज पहुंचने पर तहसीलदार रामनयन सिंह, एडीएम वित्त व ईओ नवाबगंज ने पुष्प देेकर प्रशिक्षण केन्द्र पर स्वागत किया। स्वागत के बाद मंडलायुक्त ने फीता काटने के साथ ही मां शारदे की प्रतिमा के समक्ष द्वीप प्रज्जवलित कर प्रशिक्षण का शुभारम्भ किया। इस दौरान एडीएम वित्त व एसडीएम नवाबगज राजीव कुमार शुक्ल ने भी प्रशिक्षुओं का स्वागत किया।वही  प्रशिक्षु महिला नायब तहसीलदार व एसडीएम राजीव कुमार शुक्ल ने मंडलायुक्त सैलजा कुमार जे को रुद्राक्ष व चंदन के पौधे भेट किए। मंडलायुक्त ने प्रशिक्षण केन्द्र पर पौधारोपण किया। वनाधिकारी विजय कुमार सिंह की मौजूदगी मे वन विभाग की टीम ने प्रशिक्षण केन्द्र पर पौधारोपण कराया। मंडलायुक्त के साथ ही एडीएम वित्त, एसडीएम राजीव कुमार शुक्ल, तहसीलदार रामनयन सिंह, ईओ नगर पालिका नवाबगंज शैलेन्द्र कुमार गुप्ता आदि ने पौधा रोपण किया।

Related posts

महिला ने युवक पर लगाया नावालिग पुत्री से बलात्कार करने का आरोप,

newsvoxindia

मध्यप्रदेश में 1004 करोड़ की लागत से बनी सबसे लम्बी सुरंग , जानिए यह खबर ,

newsvoxindia

धार्मिक नसीहत : मालदार मुसलमानों के माल पर गरीबों का हक़, जल्द अदा करें ज़कात व सदक़ा-ए-फित्र: अहसन मियां

newsvoxindia

Leave a Comment